Kapurthala News: गांव भीला के पास ट्रक से भिड़ी एक्टिवा, हादसे का शिकार हुईं तीन बहनें, एक की मौत, दो घायल
कपूरथला में गांव भीला के नजदीक शनिवार सुबह धुंध के कारण एक एक्टिवा और ट्रक की भीषण टक्कर हो गई। हादसे में एक्टिवा सवार तीन बहनों में से एक की मौके पर ही मौत हो गई। एक्टिवा सवार तीनों महिलाओं को 108 एंबुलेंस की मदद से कपूरथला के सिविल अस्पताल पहुंचाया गया। जहां ड्यूटी डॉक्टर ने एक महिला को मृत घोषित कर दिया। जबकि एक अन्य की हालत गंभीर होने के कारण मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है। जानकारी अनुसार गांव मेहमदवाल निवासी तीन बहने अमनदीप कौर, कमलदीप कौर और पवनदीप कौर अपनी एक्टिवा पर आईटीसी कंपनी में काम पर जा रही थीं। धुंध के चलते गांव भीला के नजदीक एक तेज रफ्तार ट्रक से उनकी एक्टिवा की भीषण टक्कर हो गई। मौके पर मौजूद राहगीरों ने 108 एंबुलेंस को फोन कर तीनों बहनों को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया। इस बात की पुष्टि 108 एंबुलेंस के ईएमटी मनदीप सिंह और पायलट तरसेम सिंह ने की है। इमरजेंसी वार्ड में ड्यूटी पर तैनात डॉ. नवदीप सिंह ने अमनदीप कौर को मृत घोषित कर दिया। जबकि कमलदीप कौर की गंभीर हालत को देखते हुए उसे अमृतसर के मेडिकल कॉलेज में रेफर कर दिया गया है। वहीं दूसरी तरफ तीसरी घायल महिला पवनदीप कौर का उपचार सिविल अस्पताल कपूरथला में चल रहा है। घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची थाना कोतवाली की पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और मृतक महिला अमनदीप कौर का शव सिविल अस्पताल के शवगृह में पोस्टमार्टम के लिए रखवा दिया है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 31, 2022, 14:54 IST
Kapurthala News: गांव भीला के पास ट्रक से भिड़ी एक्टिवा, हादसे का शिकार हुईं तीन बहनें, एक की मौत, दो घायल #Crime #Chandigarh #Punjab #Jalandhar #PunjabNews #PunjabLatestNews #KapurthalaNews #KapurthalaNewsToday #KapurthalaPolice #RoadAccidentInKapurthala #SubahSamachar