Agra News: अनियंत्रित ऑटो गड्ढे में पलटा...एक साल के मासूम की माैत, माता-पिता हुए घायल

आगरा के थाना डौकी क्षेत्र में बुधवार की शाम दावत से लौट रहे एक परिवार का ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में एक वर्ष के मासूम बेटे लवकुश की मौत हो गई। माता-पिता घायल हो गए। हादसे से परिवार में मातम छा गया है। पुलिस के मुताबिक फिरोजाबाद के गांव सोफीपुर निवासी लखमी बुधवार को पत्नी प्रियंका और एक वर्षीय बेटे लवकुश के साथ ऑटो से डौकी एक दावत में शामिल होने आए थे। शाम करीब 7:30 सभी घर लौट रहे थे। ऑटो जैसे ही नगला देवहंस के पास पहुंचा, तो सामने आए एक अन्य वाहन को बचाने के प्रयास में अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढे में पलट गया। हादसे में लखमी, उनकी पत्नी प्रियंका और पुत्र लवकुश गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। सूचना पर पहुंचे परिजन उन्हें ट्रॉमा सेंटर फिरोजाबाद लेकर गए, जहां इलाज के दौरान मासूम लवकुश की मौत हो गई।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 27, 2025, 20:09 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Agra News: अनियंत्रित ऑटो गड्ढे में पलटा...एक साल के मासूम की माैत, माता-पिता हुए घायल #CityStates #Agra #UpPolice #SubahSamachar