UP News: 150 किमी की रफ्तार से कार ने कई को रौंदा, एक युवक की मौत... तीन लोग घायल; नशे में बताए गए कार सवार
उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में रविवार रात करीब 10:30 बजे 150 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से दौड़ रही कार ने सड़क पार कर रहे अंडे के ढकेल को जबरदस्त टक्कर मारकर ठेल को चकनाचूर कर दिया। ठेल संचालक करीब 20 मीटर दूर जा गिरा। इसके बाद दो बाइक सवारों को भी कार ने अपनी चपेट में ले लिया। हादसे में अंडे की ठेल संचालक, दो बाइक सवार समेत तीन लोग घायल हो गए। तीनों को सरकारी ट्रामा सेंटर ले जाया गया। जहां चिकित्सक ने एक को मृत घोषित कर दिया। जबकि कार रेलिंग से जा टकराई, तब वह रुकी। कार सवार मौके से भाग निकले।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 09, 2024, 19:56 IST
UP News: 150 किमी की रफ्तार से कार ने कई को रौंदा, एक युवक की मौत... तीन लोग घायल; नशे में बताए गए कार सवार #CityStates #Firozabad #Agra #UttarPradesh #FirozabadPolice #SubahSamachar