Haridwar News: एक युवक की जहर खाने और दूसरे की संदिग्ध हालत में मौत

- रानीपुर कोतवाली क्षेत्र का मामला, पुलिस ने शव कब्जे में लियासंवाद न्यूज एजेंसीहरिद्वार। रानीपुर कोतवाली क्षेत्र में एक युवक ने जहरीला पदार्थ का सेवन कर लिया। अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। एक अन्य युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। पुलिस ने दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। एक मामले में आर्थिक तंगी के चलते विवाद होने की बात सामने आई है। पुलिस के अनुसार, रविवार सुबह करीब साढ़े 11 बजे पुलिस को सूचना मिली कि एक व्यक्ति ने जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया और अस्पताल लाने पर उसकी मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया। मृतक की पहचान साजिद (42) पुत्र वसी निवासी गढ़ नंबर दो कोतवाली रानीपुर के रूप में हुई। पुलिस की जांच में सामने आया कि साजिद पोलियोग्रस्त था और आर्थिक तंगी के चलते घर में पारिवारिक विवाद हो रहा था। संभवत: इसी के चलते जहर खाकर जान दे दी। वहीं, दूसरी तरफ सूचना मिली कि आशु (22) पुत्र राजू निवासी मोहल्ला कड़च्छ ज्वालापुर को मृत अवस्था में अस्पताल लाया गया है। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया। कोतवाली प्रभारी शांति कुमार गंगवार ने बताया कि पोस्टमार्टम कराने के बाद दोनों शव परिजनों के सुपुर्द कर दिए गए हैं। जांच की जा रही है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 19, 2025, 18:57 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Haridwar News: एक युवक की जहर खाने और दूसरे की संदिग्ध हालत में मौत #OneYouthConsumedPoisonAndAnotherDiedUnderSuspiciousCircumstances #SubahSamachar