ऑनलाइन आवेदन से आसान हुई बच्चा गोद लेने की प्रक्रिया : डॉ. हीरा

सेंट्रल एडॉप्शन रिसोर्स अथॉरिटी की आधिकारिक वेबसाइट पर करें आवेदनजिला बाल संरक्षण इकाई ने कार्यशाला में दी दत्तक ग्रहण की विशेष जानकारीसंवाद न्यूज एजेंसीकेलांग (लाहौल-स्पीति)। भारत सरकार ने दत्तक ग्रहण अधिनियम 2022 के माध्यम से बच्चा गोद लेने की प्रक्रिया को बेहद सरल और पारदर्शी बना दिया है। कोई भी महिला, पुरुष या विवाहित दंपती सेंट्रल एडॉप्शन रिसोर्स अथॉरिटी की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से बच्चा गोद लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकता है। यह बात जिला बाल संरक्षण अधिकारी डॉ. हीरानंद ने कही। जिला बाल संरक्षण इकाई की ओर से दत्तक ग्रहण प्रक्रिया को सरल, पारदर्शी और जन सुलभ बनाने के उद्देश्य से ग्राम पंचायत यूरनाथ में खंड स्तरीय जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारी, पंचायत प्रतिनिधि एवं महिला मंडल की लगभग 80 सदस्य महिलाएं उपस्थित रहीं।संरक्षण अधिकारी जोगिंद्र कुमार ने आवेदन प्रक्रिया के दौरान आवश्यक दस्तावेजों, आधार कार्ड, पैन कार्ड, विवाह प्रमाण पत्र, मेडिकल फिटनेस रिपोर्ट, जन्म प्रमाण पत्र और पासपोर्ट साइज फोटो को ऑनलाइन अपलोड करना अनिवार्य बताया। उन्होंने कहा कि जानकारी के अभाव में लोगों को दत्तक ग्रहण प्रक्रिया में उलझनों का सामना करना पड़ता है। इसलिए जागरूकता कार्यक्रम अत्यंत आवश्यक हैं। स्वास्थ्य विभाग से सुषमा, शिशु चिकित्सा अधिकारी ने बच्चों के उचित आहार, देखभाल और मोबाइल फोन के दुष्प्रभावों के बारे में उपयोगी जानकारी साझा की। वहीं, सब-इंस्पेक्टर मुकेश कुमार ने दत्तक ग्रहण प्रक्रिया को कानूनी रूप से पूर्ण करने के प्रावधानों पर विस्तार से जानकारी दी। इस दौरान ग्राम पंचायत प्रधान विजय कुमार आदि उपस्थित रहे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 06, 2025, 17:21 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




ऑनलाइन आवेदन से आसान हुई बच्चा गोद लेने की प्रक्रिया : डॉ. हीरा #OnlineApplicationHasMadeTheProcessOfAdoptingAChildEasier:Dr.Hira #SubahSamachar