Azamgarh News: नवोदय विद्यालय में प्रवेश के लिए शुरू हो गया आनलाइन आवेदन

आजमगढ़। जवाहर नवोदय विद्यालय, जीयनपुर में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया एक जनवरी से शुरू हो गई है। आवेदन की अंतिम तिथि 31 जनवरी है। अंतिम तिथि तक आवेदन करने वाले विद्यार्थियों की प्रवेश परीक्षा अप्रैल माह में संपन्न होगी। जवाहर नवोदय विद्यालय के कक्षा छह में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तारीख 31 जनवरी 2023 है, जबकि प्रवेश परीक्षा 29 अप्रैल को होगी। जवाहर नवोदय विद्यालय की प्रधानाचार्य शशिकांत राय ने बताया कि आवेदन करने के लिए आवश्यक दस्तावेजों को आवेदन करते समय वेबसाइट पर अपलोड करना होगा। ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया का केवल एक ही चरण है। ऑनलाइन आवेदन प्रमाणपत्र प्रधानाचार्य, आवेदक एवं परिजन के हस्ताक्षर सहित होना अनिवार्य है। इसे वेबसाइट पर अपलोड किया जाना है। आवेदन शुरू करने से पहले अभ्यर्थी के हस्ताक्षर, अभिभावक के हस्ताक्षर, अभ्यर्थी का फोटो, अभिभावक और अभ्यर्थी द्वारा हस्ताक्षरित प्रमाणपत्र स्कैन करने होंगे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 04, 2023, 22:44 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Azamgarh News: नवोदय विद्यालय में प्रवेश के लिए शुरू हो गया आनलाइन आवेदन #AzamgarhNews #OnlineApplicationStartedForAdmissionInNavodayaVidyalaya #SubahSamachar