Chandauli News: नवरात्र की शुरुआत में ही हो गई 500 वाहनों की ऑनलाइन बुकिंग
ज्ञानपुर। त्योहारी सीजन में बाइक एजेंसी संचालकों की बल्ले-बल्ले है। जीएसटी स्लैब में हुए बदलावों के बाद दिवाली, दशहरा पर्व पर इस बार गाड़ियों के बाजार में उछाल आने का अनुमान है। नवरात्र के शुरुआती दिनों में ही 500 बाइकों की ऑनलाइन बुकिंग हो चुकी है। जिले में इस साल त्योहारी सीजन में करीब ढाई हजार बाइक बिकने की उम्मीद है। जीएसटी कम होने के बाद से बाइक की मांग और बढ़ी है। करीब 25 करोड़ रुपये का कारोबार होने का अनुमान है। त्योहारी सीजन में वाहन बाजार को भी पंख लगने लगे हैं। नवरात्र शुरू है। करीब दो से 250 से 300 बाइक अब तक बिक चुकी हैं। दीपोत्सव पर जिले में 2200 से 2500 बाइक बिकने की उम्मीद है। एआरटीओ के आंकड़ों पर गौर करें तो 500 बाइक की बुकिंग हो चुकी है। इनमें 70 बुलेट हैं। इन वाहनों का एजेंसी संचालक बाइक की ऑनलाइन टैक्स जमा कर चुके हैं। एआरटीओ राम सिंह ने बताया कि एजेंसी संचालकों को बाइक की जो कीमत होती है, उसका 10 फीसदी टैक्स एआरटीओ कार्यालय में जमा करना होता है। अब तक करीब 500 गाड़ियों का ऑनलाइन टैक्स जमा किया जा चुका है। जीएसटी स्लैब में हुए बदलावों का असर है कि इस बार वाहनों का बाजार बेहतर हो सकता है। नवरात्र के दिनों में 250 से 300 बाइक की ब्रिकी हुई है। इसके अलावा ऑनलाइन 500 बाइक की बुकिंग हो चुकी है, जिनका टैक्ट जमा हुआ है। बताया कि एजेंसी से बाइक ब्रिकी होने से पहले ही ऑनलाइन टोकन काटा जाता है और टैक्स जमा किया जाता है। एडवांस बुकिंग होने के बाद डीलर्स ऑनलाइन टैक्स जमा कर देते हैं। इससे गाड़ियों की बिक्री का अनुमान लगाया जाता है। बीते साल करीब दिवाली, दशहरा पर करीब 1800 से 2000 बाइक की ब्रिकी हुई थी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 27, 2025, 00:09 IST
Chandauli News: नवरात्र की शुरुआत में ही हो गई 500 वाहनों की ऑनलाइन बुकिंग #OnlineBookingOf500VehiclesWasDoneAtTheBeginningOfNavratri. #Gyanpur #Business #AutomobileMarket #FestivalSeason #GstChanges #VehicleSales #OnlineBooking #BikeSales #TaxPayment #ArtoOffice #EconomicImpact #ConsumerDemand #GovernmentPolicy #MarketGrowth #FestiveDemand #SubahSamachar