Online video: 2029 तक 17 अरब डॉलर का होगा स्क्रीन एंटरटेनमेंट बाजार, ऑनलाइन वीडियो बनेगा सबसे बड़ा सेगमेंट
देश में स्क्रीन मनोरंजन बाजार 2029 तक 17 अरब डॉलर तक पहुंचने का अनुमान है। यह डिजिटल प्लेटफार्मों से संचालित और टेलीविजन और फिल्मों द्वारा समर्थित होगा। मीडिया पार्टनर्स एशिया (एमपीए), आईपी हाउस और भारतीय उद्योग परिसंघ यानी सीआईआई की संयुक्त रिपोर्ट के अनुसार, ऑनलाइन वीडियो 8.6 अरब डॉलर का योगदान देगा, जो 2029 तक सबसे बड़ा राजस्व सेगमेंट बन जाएगा। रिपोर्ट में कहा गया है कि टेलीविजन सेगमेंट के राजस्व में गिरावट आएगी फिर भी 6.8 अरब डॉलर के साथ यह दूसरा सबसे बड़ा सेगमेंट बना रहेगा। रिपोर्ट के अनुसार, फिल्में 1.9 अरब डॉलर की कमाई करने के लिए तैयार हैं, जो हाइब्रिड रिलीज रणनीतियों और मल्टीप्लेक्स पुनरुद्धार के माध्यम से लगातार बढ़ रही हैं। तीनों प्रारूप एक साथ मिलकर पारंपरिक से डिजिटल की ओर बदल रहे हैं जबकि ये हाइब्रिड, मल्टी-स्क्रीन भविष्य में भी अस्तित्व में रहेंगे। ये भी पढ़ें:-Corporate: आधिकारिक रिकॉर्ड से हटेंगे 3300+ कंपनियों के नाम;एक साल में भी कारोबार शुरू नहीं, अब दिया आवेदन रिपोर्ट के अनुसार, 2029 तक भारत की स्क्रीन अर्थव्यवस्था की कमाई में प्रत्येक दो डॉलर में से एक डॉलर ऑनलाइन वीडियो से आएगा। यह टेलीविजन से आगे निकल जाएगा और यह देश में कहानियों को देखने के तरीके को पुनः परिभाषित करेगा। रिपोर्ट का अनुमान है कि 2029 तक कुल सामग्री निवेश 7.5 अरब डॉलर तक पहुंच जाएगा। ऑनलाइन वीडियो पर होने वाला खर्च पहली बार टेलीविजन के बराबर होगा। ये भी पढ़ें:-CBDT on Income Tax: 'अग्रिम कर जमा करने वाले करदाताओं पर रखें बारीक नजर', आयकर विभाग ने दिया अहम आदेश 2029 तक ऑनलाइन वीडियो का निवेश 43 फीसदी 2019 में ऑनलाइन वीडियो का निवेश केवल 15 फीसदी था। 2029 तक यह बढ़कर 43 फीसदी हो जाएगा। यानी सालाना 8.5 फीसदी चक्रवृद्धि दर से वृद्धि होगी। उपभोक्ता के देखने के व्यवहार में बदलाव के कारण टीवी की हिस्सेदारी 67 प्रतिशत से घटकर 43 प्रतिशत हो गई है। एशिया के सबसे बड़े वीडियो सामग्री बाजारों में से एक भारत का सामग्री निवेश 2024 में पहले ही 5.8 अरब डॉलर तक पहुंच गया है, जो 2019 से लगभग दोगुना है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: May 05, 2025, 05:27 IST
Online video: 2029 तक 17 अरब डॉलर का होगा स्क्रीन एंटरटेनमेंट बाजार, ऑनलाइन वीडियो बनेगा सबसे बड़ा सेगमेंट #BusinessDiary #National #EntertainmentMarket #OnlineVideo #DigitalPlatform #SubahSamachar