Covid-19: भारत में बीते तीन दिन में केवल 243 नए संक्रमित, 99 फीसदी जिलों में संक्रमण पांच फीसदी से भी कम

कोरोना संक्रमण के प्रसार को लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि देश के 99 फीसदी से ज्यादा जिलों में संक्रमण नियंत्रित है। यहां साप्ताहिक संक्रमण दर पांच फीसदी से नीचे है, जो विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) द्वारा तय मापदंडों के अनुसार स्थिति नियंत्रण में बताती है। मंत्रालय ने शुक्रवार को बताया कि बीते तीन दिन देश में 243 लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं। इस दौरान एक मरीज की मौत महाराष्ट्र में दर्ज की गई है। कुल 2.13 लाख सैंपल की जांच में 0.11 फीसदी कोरोना संक्रमित मिले थे। मौजूदा समय में पूरे देश में कोविड के कुल 3609 सक्रिय मामले हैं। देश में अभी भी कोरोना की रिकवरी दर 98.8% है जोे दूसरे देशों की तुलना में काफी बेहतर है। छह जिलों में संक्रमण सबसे अधिक स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, देश में केवल छह जिले लोहित, राजौरी, बांसवाड़ा, करौली, डिंडीगुल और लुगलेई में कोरोना का संक्रमण पांच फीसदी से अधिक है। यहां स्थानीय प्रशासन को निर्देश दिए गए हैं कि अगर संक्रमण में सुधार नहीं होता है तो प्रतिबंधों पर विचार किया जा सकता है। बीते 21 से 27 दिसंबर के बीच देश में सर्वाधिक मिजोरम के लुगलेई जिले में 100 फीसदी सैंपल कोरोना संक्रमित मिले हैं, जबकि राष्ट्रीय स्तर पर इसी अवधि में साप्ताहिक संक्रमण दर 0.16 फीसदी दर्ज की गई है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 31, 2022, 05:39 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Covid-19: भारत में बीते तीन दिन में केवल 243 नए संक्रमित, 99 फीसदी जिलों में संक्रमण पांच फीसदी से भी कम #IndiaNews #National #IndiaInfection #NewDelhi #CoronaInfection #UnionHealthMinistry #WorldHealthOrganization #Who #Maharashtra #Covid #SubahSamachar