Delhi MCD By Polls: सिर्फ 38.51% मतदान, सियासी शोर के बीच मतदाताओं की सुस्ती; 12 वार्डों में कहां-कितना मतदान?

एमसीडी के 12 वार्डों के उपचुनाव में रविवार को मात्र 38.51 प्रतिशत मतदान दर्ज हुआ। सियासी दलों के आरोप-प्रत्यारोप, स्थानीय मुद्दों और उम्मीदवारों की सक्रियता के बावजूद मतदाता की उदासीनता ने प्रत्याशियों को निराश किया। 12 वार्डों के उपचुनाव में 51 उम्मीदवारों के बीच ताज किसके-किसके सिर सजेगा, इसका पता तीन दिसंबर यानी बुधवार को मतगणना के बाद ही चलेगा। इन वार्डों में वर्ष 2022 के आम चुनाव की तुलना में लगभग 10.5 प्रतिशत कम मतदान हुआ।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 01, 2025, 02:10 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Delhi MCD By Polls: सिर्फ 38.51% मतदान, सियासी शोर के बीच मतदाताओं की सुस्ती; 12 वार्डों में कहां-कितना मतदान? #CityStates #DelhiNcr #DelhiMcdByElection #DelhiMcdByElection2025 #DelhiMcdByPolls #SubahSamachar