सिनेमा लवर्स डे: परिवार के साथ उठाया फिल्म का आनंद, देने पड़े एक टिकट के बस 99 रूपए

सिनेमा लवर्स डे पर शुक्रवार को अलीगढ़ के सभी सिनेमाघरों में दर्शकों ने टिकट केवल 99 रूपए में खरीदकर फिल्में देखीं। लोग अपने परिजनों, दोस्तों के साथ सिनेमाघर पहुंचे। छूट देने का प्रयास लंबे समय से सिनेमाघरों से दूर रहने वाले दर्शकों को अपनी ओर खींचने में सफल रहा। बड़ी संख्या में दर्शक फिल्म देखने पहुंचे। शहर के सिनेमाघर संचालकों ने सिनेमा लवर्स डे पर पूरे दिन केवल 99 रूपए में टिकट पर फिल्म दिखाईं। इतने कम रूपए में फिल्म देखने वालों की सिनेमाघरों में लाइन लग गई। बोले दर्शक सिनेमाघर में छूट के साथ परिजनों के साथ एक लंबे समय बाद अवतार फिल्म देखी है। काफी आनंद आया। आज आधी दरों पर टिकट मिली थी। - प्रखर देशबंधु, रामघाट रोड दोस्तों के साथ एक लंबे अरसे के बाद सिनेमाघर में आकर फिल्म देखी है। सरकार की छूट से दर्शक सिनेमाघर तक पहुंचे हैं। - अली, शमशाद मार्केट सिनेमा लवर्स डे पर सरकार ने छूट देकर दर्शकों को एक उपहार दिया है। पूरे परिवार को लेकर फिल्म देखने पहुंचे थे। काफी अच्छा लगा। - सैंकी वर्मा, वसुंधरा कॉलोनी, मथुरा रोड सरकार का यह प्रयास सार्थक रहा। इससे सिनेमा से दूर रहने वाले दर्शक लंबे समय बाद सिनेमाघरों की ओर दिखाई पड़े। - पंकज सैनी, मानिक चौक

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 20, 2023, 22:53 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




सिनेमा लवर्स डे: परिवार के साथ उठाया फिल्म का आनंद, देने पड़े एक टिकट के बस 99 रूपए #CityStates #Aligarh #UttarPradesh #CinemaLover'sDay #99RupeesForATicket #AligarhCinemaHall #DdVadraAligarh #StarWorldCinemaAligarh #AligarhNews #SubahSamachar