Kangra News: नो एंट्री के नाम पर केवल साइन बोर्ड, कोतवाली में वन वे व्यवस्था फ्लॉप
जिला प्रशासन ने वन वे के जारी कर दिए ऑर्डर, आदेशों से पहले नहीं की कोई तैयारी पर्यटन सीजन में कोतवाली में जाम हुआ आम, वाहन चालक परेशानसचिन चौधरीधर्मशाला। पर्यटन नगरी धर्मशाला के कोतवाली बाजार में प्रशासन की ओर से लागू की गई वन वे व्यवस्था फ्लॉप हो गई है। कोतवाली आने वाले सभी मार्गों पर केवल नो एंट्री के साइन बोर्ड ही नजर आ रहे हैं, लेकिन नियमों का पालन करवाने की व्यवस्था फेल हो गई है। बिना प्लानिंग और तैयारी के शुरू की गई वन वे व्यवस्था सिरे नहीं चढ़ पा रही है। इसके पीछे सबसे बड़ा कारण पुलिस और होम गार्ड जवानों की कमी है। प्रशासन ने वन वे लागू करने के निर्देश तो जारी कर दिए थे, लेकिन स्टाफ न होने के कारण वाहन चालक मनमर्जी से आ रहे हैं। वन वे व्यवस्था केवल साइन बोर्ड तक ही सिमट कर रह गई है, जिसे वाहन चालक नजरअंदाज कर बाजार में बेपरवाह वाहन लेकर घुस रहे हैं। इस वजह से बाजार में जाम लगना आम बात हो गई है। पर्यटन सीजन शुरू होने के कारण अब जाम की स्थिति से रोजाना सैलानियों और अन्य वाहन चालकों को जूझना पड़ेगा। पुलिस की ओर से जगह रास्ते पर वन वे और नो एंट्री के बोर्ड तो लगा दिए हैं, लेकिन इसकी पालना के लिए सही प्लान नहीं बन पाया है। इसके अलावा कुछ वाहन चालक गांधी वाटिका से कोतवाली बाजार की ओर जा रहे हैं और वापस भी वहीं से आ रहे हैं। बीच बाजार में ही कई चालक अपने वाहन को वापस मोड़ रहे हैं, जिस कारण बार-बार बाजार में जाम लग रहा है। बॉक्सरामनगर में बिना सुरक्षा कर्मी के वाहन चालक परेशानप्रशासन और पुलिस की ओर से खनियारा की ओर से आने वाले वाहन चालकों को वाया रामनगर भेजा जा रहा है। वहीं, सड़क संकरी होने से नीचे से भी वाहन ऊपर की ओर उसी रास्ते से जा रहे हैं। इस वजह से वहां रोजाना लंबा जाम लग रहा है। राम नगर में कोई पुलिस जवान न होने के कारण वाहन चालकों को जाम में काफी देर के लिए परेशान होना पड़ रहा है। कोट्स- वन वे व्यवस्था लागू न होने का मुख्य कारण पुलिस जवानों की कमी है। पर्याप्त जवान न होने के कारण वन वे व्यवस्था लागू करने में परेशानी हो रही है। पुलिस जवानों की संख्या बढ़ाने का प्रयास किया जा रहा है, ताकि कोतवाली बाजार में जाम की स्थिति उत्पन्न न हो।-हेमराज बैरवा, डीसी कांगड़ा - कोतवाली बाजार में वनवे व्यवस्था के लिए सबसे बड़ी समस्या पुलिस जवानों की है। वहीं, सड़क किनारे खड़े वाहनों को कहां शिफ्ट किया जाए, इसके लिए प्लान तैयार किया जा रहा है, ताकि कोतवाली सहित अन्य स्थानों पर जाम न लग सके। ट्रैफिक प्वाइंट बनाए जाएंगे, ताकि लोगों को वनवे व्यवस्था के बारे में जानकारी दी जा सके और उन्हें दूसरे रास्तों से भेजा जा सके।- शालिनी अग्निहोत्री, एसपी कांगड़ा धर्मशाला के कैंट रोड़ पर वनवे होने के बाद बावजूद भी दोनों ओर से आते जाते वाहन। संवाद
- Source: www.amarujala.com
- Published: Apr 15, 2025, 19:13 IST
Kangra News: नो एंट्री के नाम पर केवल साइन बोर्ड, कोतवाली में वन वे व्यवस्था फ्लॉप #OnlySignboardInTheNameOfNoEntry #OneWaySystemFlopsInKotwali #SubahSamachar