विकसित भारत के संकल्प को युवा ही करेंगे साकार : शर्मा

ग्रेटर नोएडा। नॉलेज पार्क स्थित एचआईएमटी कॉलेज में 27वां वार्षिक स्थापना दिवस मनाया गया। मुख्य अतिथि सांसद डॉ. महेश शर्मा ने कहा कि हमें छात्रों को नई शिक्षा नीति से जोड़ना ही होगा। प्रधानमंत्री के विकसित भारत के संकल्प को युवा ही साकार करेंगे। एडिशनल कमिश्नर ऑफ पुलिस (मुख्यालय) अजय कुमार पांडे ने छात्रों से कहा कि यदि आप अपने लक्ष्य के प्रति दृढ़ और प्रतिबद्ध हैं तो जीवन में कुछ भी असंभव नहीं है। चेयरमैन एचएस बंसल ने कहा कि संस्थान ने युवाओं को ज्ञान, संस्कार और उद्देश्य के साथ आगे बढ़ाने की दिशा में बुनियादी भूमिका निभाई है। फैकल्टी सदस्यों को उच्च स्तर के शोध कार्य हेतु प्रोत्साहित करने के लिए रिसर्च पॉलिसी की शुरुआत की गई है। इस मौके पर अनिल कुमार बंसल, अनमोल बंसल आदि मौजूद रहे। ब्यूरो

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 19, 2025, 19:48 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




विकसित भारत के संकल्प को युवा ही करेंगे साकार : शर्मा #OnlyTheYouthWillRealiseTheResolveOfADevelopedIndia:Sharma #SubahSamachar