Op Sindoor: 'हमने आतंकवाद का दंश झेला', राष्ट्रपति ने कहा- इतिहास में मिसाल के तौर पर दर्ज होगा ऑपरेशन सिंदूर

79वें स्वतंत्रता दिवस कीपूर्व संध्या पर राष्ट्र के नाम संबोधन मेंराष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने पहलगाम आतंकी हमले और ऑपरेशन सिंदूर को लेकर कहा- प्यारे देशवासियों इस वर्ष, हमें आतंकवाद का दंश झेलना पड़ा। कश्मीर घूमने गए निर्दोष नागरिकों की हत्या, कायरतापूर्ण और नितांत अमानवीय थी। इसका जवाब भारत ने, फौलादी संकल्प के साथ निर्णायक तरीके से दिया। यह भी पढ़ें - 79वां स्वतंत्रता दिवस: 'न्याय, स्वतंत्रतता, समता और बंधुत्व संविधान के मूल्य', देश के नाम राष्ट्रपति का संबोधन 'इतिहास में मिसाल के तौर पर दर्ज होगा ऑपरेशन सिंदूर' राष्ट्रपति मुर्मू ने आगे कहा- ऑपरेशन सिंदूर ने यह दिखा दिया कि जब राष्ट्र की सुरक्षा का प्रश्न सामने आता है तब हमारे सशस्त्र बल किसी भी स्थिति का सामना करने के लिए पूरी तरह सक्षम सिद्ध होते हैं। रणनीतिक स्पष्टता और तकनीकी दक्षता के साथ, हमारी सेना ने सीमा पार के आतंकवादी ठिकानों को नष्ट कर दिया। मेरा विश्वास है कि ऑपरेशन सिंदूर, आतंकवाद के विरुद्ध मानवता की लड़ाई में एक मिसाल के तौर पर इतिहास में दर्ज होगा। 'हमारी एकता ही हमारी जवाबी कार्रवाई कीविशेषता' इस दौरान राष्ट्रपति ने कहा- हमारी एकता ही हमारी जवाबी कार्रवाई की सबसे बड़ी विशेषता थी। यही एकता, उन सभी तत्वों के लिए सबसे करारा जवाब भी है जो हमें विभाजित देखना चाहते हैं। भारत के दृष्टिकोण को स्पष्ट करने के लिए, कई देशों में गए संसद-सदस्यों के बहुदलीय प्रतिनिधि-मंडलों में भी हमारी यही एकता दिखाई दी। विश्व-समुदाय ने, भारत की इस नीति का संज्ञान लिया है कि हम आक्रमणकारी तो नहीं बनेंगे, लेकिन अपने नागरिकों की रक्षा के लिए जवाबी कार्रवाई करने में तनिक भी संकोच नहीं करेंगे। यह भी पढ़ें - President Murmu: शतरंज में भारत के दबदबे को राष्ट्रपति मुर्मू ने सराहा, देश के नाम संबोधन में किया जिक्र 'ऑपरेशन सिंदूरआत्मनिर्भर भारत मिशन की परीक्षा का अवसर था' ऑपरेशन सिंदूर, प्रतिरक्षा के क्षेत्र में, आत्मनिर्भर भारत मिशन की परीक्षा का भी अवसर था। अब यह सिद्ध हो गया है कि हम सही रास्ते पर हैं। हमारा स्वदेशी विनिर्माण उस निर्णायक स्तर पर पहुंच गया है जहां हम अपनी बहुत सी सुरक्षा-आवश्यकताओं को पूरा करने में भी आत्मनिर्भर बन गए हैं। ये उपलब्धियां स्वाधीन भारत के रक्षा इतिहास में एक नए अध्याय का सूत्रपात हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 14, 2025, 18:22 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Op Sindoor: 'हमने आतंकवाद का दंश झेला', राष्ट्रपति ने कहा- इतिहास में मिसाल के तौर पर दर्ज होगा ऑपरेशन सिंदूर #IndiaNews #National #PresidentOfIndia #PresidentDroupadiMurmu #NationAddress #79thIndependenceDay #EveOf79thIndependenceDay #OperationSindoor #PahalgamAttack #JammuAndKashmir #SubahSamachar