Noida News: प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में खुला कुआं बना खतरा
बच्चों और बुजुर्गों की सुरक्षा पर उठे सवालमाई सिटी रिपोर्टरयमुना सिटी। रबूपुरा कस्बे के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में परिसर के भीतर बना खुला कुआं सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर रहा है। लंबे समय से बिना ढक्कन पड़े इस कुएं के कारण यहां रोजाना इलाज कराने आने वाले बच्चों, महिलाओं और बुजुर्गों की सुरक्षा खतरे में है।स्वास्थ्य केंद्र में आसपास के गांवों से भी लोग परामर्श के लिए पहुंचते हैं। इंतजार के दौरान छोटे बच्चे परिसर में घूमते रहते हैं, ऐसे में खुला कुआं उनके लिए दुर्घटना का कारण बन सकता है।स्थानीय लोगों ने बताया कि उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को शिकायत भी दी, लेकिन अब तक कुएं को ढका नहीं गया है। उनका कहना है कि समय रहते इस पर कार्रवाई नहीं हुई तो किसी अप्रिय घटना की आशंका से इन्कार नहीं किया जा सकता।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 26, 2025, 19:20 IST
Noida News: प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में खुला कुआं बना खतरा #OpenWellInPrimaryHealthCenterPosesThreat #SubahSamachar
