OpenAI: अमेजन के क्लाउड पर चलेगा ओपनएआई, दोनों कंपनियों के बीच $38 बिलियन की बड़ी डील

चैटजीपीटी की निर्माता कंपनी ओपनएआई ने अमेजन के साथ 7 साल का करार किया है। इसके तहत ओपनएआई ने अमेजन से क्लाउड सर्विसेज खरीदने के लिए $38 बिलियन का समझौता किया है। यह डील पिछले हफ्ते हुए री-स्ट्रक्चरिंग के बाद आई है, जिससे ओपनएआई को ज्यादा ऑपरेशनल और फाइनेंशियल आजादी मिली है। इस डील के तहत ओपनएआई को अमेजन की तरफ सेलाखों एनवीडिया ग्राफिक्स प्रोसेसर तक पहुंच मिलेगी, ताकि वो अपने एआई मॉडल्स को सिखा और चला सकें। क्यों बड़ी है ये डील एआई इंडस्ट्री को जबरदस्त कंप्यूटिंग पावर चाहिए, ताकि ऐसे सिस्टम बनाए जा सकें जो इंसानी इंटेलिजेंस को टक्कर दें। ओपनएआई के सीईओ सैम ऑल्टमैन ने कहा है कि कंपनी 30 गीगावॉट कंप्यूटिंग रिसोर्स बनाने में $1.4 ट्रिलियन खर्च करेगी, यह पावर इतनी ज्यादा है कि इससे 2.5 करोड़ अमेरिकी घरों को बिजली दी जा सकती है। अमेजन के लिए भी बड़ी जीत AWS (अमेजन वेब सर्विसेज) को लेकर कुछ निवेशकों में डर था, कि कंपनी माइक्रोसॉफ्ट और गूगल से पीछे रह गई है। लेकिन ये डील दिखाती है कि AWS अभी भी एआई की रेस में दमदार खिलाड़ी बना हुआ है। सोमवार को अमेजन के शेयर ऑल-टाइम हाई पर पहुंच गए, कंपनी की वैल्यू में लगभग $140 बिलियन का इजाफा हुआ। ओपनएआई के सीईओ ने क्या कहा "फ्रंटियर एआई को स्केल करने के लिए बड़े और भरोसेमंद कंप्यूट की जरूरत है। AWS के साथ हमारी पार्टनरशिप इस नए दौर को ताकत देगी और एडवांस्ड एआई सबके लिए लाएगी।" ओपनएआई तुरंत AWS का इस्तेमाल शुरू करेगा। पूरी क्षमता 2026 के अंत तक ऑनलाइन हो जाएगी जिसे 2027 के बाद बढ़ाया भी जा सकता है। अमेजन हजारों एनवीडिया चिप (GB200 और GB300 एआई एक्सेलेरेटर्स) लगाएगा, ताकि चैटजीपीटी के जवाब और नए मॉडल्स की ट्रेनिंग हो सके। गूगल और ओरेकल की सर्विस लेने के लिए भी ओपनएआई ने की डील ओपनएआई ने गूगल और ओरेकल से क्लाउड सर्विस लेने के लिए भी डील की है। माइक्रोसॉफ्ट के साथ $250 बिलियन की एज्योर क्लाउड डील भी हुई है। हालांकि, इतने बड़े खर्च को लेकर वॉल स्ट्रीट (न्यूयॉर्क स्टॉक एक्सचेंज) पर सवाल उठ रहे हैं कि ओपनएआई ये सब फंड कैसे करेगा। कंपनी की आय साल के अंत तक $20 बिलियन तक पहुंच सकती है, लेकिन कंपनी का घाटा भी लगातार बढ़ रहा है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 04, 2025, 18:28 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




OpenAI: अमेजन के क्लाउड पर चलेगा ओपनएआई, दोनों कंपनियों के बीच $38 बिलियन की बड़ी डील #TechDiary #National #Openai #Amazon #AmazonWebServices #Deal #Cloud #Ai #Nvidia #GraphicProcessingUnits #SubahSamachar