OpenAI CEO: सैम ऑल्टमैन का डराने वाला बयान, AI के कारण पूरी तरह से खत्म हो जाएंगी ये नौकरियां
OpenAI के सीईओ सैम ऑल्टमैन ने हाल ही में वाशिंगटन में आयोजित फेडरल रिजर्व सम्मेलन में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के भविष्य और इसके असर को लेकर बेबाकी से अपनी राय रखी। एक रिपोर्ट के अनुसार, ऑल्टमैन ने साफ कहा कि कुछ इंसानी नौकरियां पूरी तरह से खत्म हो सकती हैं, खासकर कस्टमर सर्विस जैसे क्षेत्रों में। AI और नौकरियों पर बहस तो पहले से चलती आ रही है, लेकिन जब यह चेतावनी खुद AI क्षेत्र की सबसे प्रभावशाली आवाजों में से एक की तरफ से आती है, तो इसका असर और भी बड़ा महसूस होता है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jul 24, 2025, 15:08 IST
OpenAI CEO: सैम ऑल्टमैन का डराने वाला बयान, AI के कारण पूरी तरह से खत्म हो जाएंगी ये नौकरियां #TechDiary #National #SamAltman #Openai #ArtificialIntelligence #AiJobs #SubahSamachar