OpenAI: छप्पर-फाड़ कमाई, पर जेब में अब भी छेद! $20 अरब के रेवेन्यू के बाद भी पाई-पाई जोड़ रही कंपनी

OpenAI के लिए साल 2025 रिकॉर्डतोड़ रहा। कंपनी ने बताया कि उसकी सालाना कमाई 233% की रफ्तार से बढ़कर 20 अरब डॉलर (करीब 1.6 लाख करोड़ रुपये) के पार पहुंच गई है। यह वही कंपनी है जिसकी कमाई 2023 में महज 2 अरब डॉलर थी। कंपनी की सीएफओ सारा फ्रायर के मुताबिक, यह इतनी बड़ी स्केल पर देखी गई अब तक की सबसे तेज ग्रोथ है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 20, 2026, 15:43 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




OpenAI: छप्पर-फाड़ कमाई, पर जेब में अब भी छेद! $20 अरब के रेवेन्यू के बाद भी पाई-पाई जोड़ रही कंपनी #TechDiary #National #Openai #Chatgpt #Softbank #SubahSamachar