Azamgarh News: कुंटू के दो सहयोगियों समेत 11 की खोली गई हिस्ट्रीशीट
आजमगढ़। कुख्यात ध्रुव कुमार सिंह उर्फ कुंटू के दो सहयोगियों समेत 11 अपराधियों की शुक्रवार को एसपी अनुराग आर्य ने हिस्ट्रीशीट खोलने का निर्देश दिया। यह कवायद इन शातिर अपराधियों के आपराधिक क्रिया कलापों पर लगाम लगाने को लेकर की गई है। एसपी ने बताया कि जीयनपुर कोतवाली पुलिस की आख्या पर कुख्यात कुंटू सिंह के दो करीबियों संजय सिंह निवासी हरई इस्माइलपुर व अरशद निवासी अतरकक्षा थाना कोतवाली जीयनपुर की हिस्ट्रीशीट खोली गई है। इसी क्रम में सरायमीर थाना क्षेत्र के नोनारी निवासी बेचू कंकाली की हिस्ट्रीशीट गौवध के मामले में खुली है। फूलपुर कोतवाली में इरफान अहमद निवासी सदरूद्दीनपुर की हिस्ट्रीशीट गोवंश तस्करी व गोवध में शामिल होने के चलते खुली है। इसी मामले में निजामाबाद में अभियुक्त मेराज निवासी कसाई मुहल्ला की हिस्ट्रीशीट खोली गई। हत्या व लूट के मामले में शामिल अभियुक्त शैलेंद्र यादव निवासी बभनौली माफी व हत्या के आरोपी गोपाल यादव निवासी चकभाई खां की सिधारी थाने में हिस्ट्रीशीट खुली। जीयनपुर कोतवाली में हत्या व लूट के आरोपी वीरेंद्र यादव की हिस्ट्रीशीट खोली गई। वहीं अभियुक्त छोटू उर्फ आतिफ निवासी मुडियार की फूलपुर कोतवाली में चोरी के मामले में, अभियुक्त नदीम निवासी छांऊ की गंभीरपुर थाने में हत्या व अभियुक्त राहुल मौर्या उर्फ उदय निवासी रामपुर की महराजगंज थाने में साइबर अपराध में हिस्ट्रीशीट खोली गई। एसपी ने बताया कि संबंधित थाना पुलिस की आख्या पर हिस्ट्रीशीट खोलने की कार्रवाई की गई है। इससे इन शातिर अपराधियों के आपराधिक क्रिया कलापों की निगरानी में आसानी होगी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 30, 2022, 23:45 IST
Azamgarh News: कुंटू के दो सहयोगियों समेत 11 की खोली गई हिस्ट्रीशीट #AzamgarhNews #OpenedHistorySheetOf11IncludingTwoAssociatesOfKuntu #SubahSamachar