Operation Abhyaas: कर्नाटक उच्च न्यायालय में हुई मॉक ड्रिल, बम विस्फोट के हालात से निपटने की हुई तैयारी
आपात स्थिति से निपटने के लिए देशभर में ऑपरेशन अभ्यास के तहत मॉक ड्रिल का आयोजन किया जा रहा है। इसी के तहत शनिवार को कर्नाटक उच्च न्यायालय की कलबुर्गी पीठ में मॉक ड्रिल की गई। जिलाधिकारी फौजिया तरन्नुम ने बताया कि आपात स्थिति में विभिन्न विभागों के बीच समन्वय बनाने और और उसे बेहतर करने के उद्देश्य से मॉक ड्रिल की गई। विभिन्न विभागों ने मॉक ड्रिल में लिया हिस्सा जिलाधिकारी ने बताया कि ऑपरेशन अभ्यास के तहत सभी जिला प्रशासन ने अपने-अपने जिलों में मॉक ड्रिल की। कलबुर्गी में एयरपोर्ट पर पहले ही मॉक ड्रिल आयोजित हो चुकी है। आज कर्नाटक उच्च न्यायालय की कलबुर्गी पीठ में मॉक ड्रिल की गई, जिसमें जस्टिस इंद्रेश ने भी हिस्सा लिया। मॉक ड्रिल में बार एसोसिएशन, पुलिस, राजस्व विभाग, केएसआईएसएफ, अग्निशमन विभाग, स्वास्थ्य विभाग और अन्य कई अहम विभागों ने हिस्सा लिया। इस मॉक ड्रिल में गैर सरकारी संगठन रेड क्रॉस और एनएसएस और एनसीसी को भी शामिल किया गया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: May 17, 2025, 09:40 IST
Operation Abhyaas: कर्नाटक उच्च न्यायालय में हुई मॉक ड्रिल, बम विस्फोट के हालात से निपटने की हुई तैयारी #IndiaNews #National #OperationAbhyaas #Karnataka #MockDrill #SubahSamachar