यूपी में जारी है ऑपरेशन क्लीन, अपराधियों के खिलाफ यूपी सरकार के एक्शन ने बनाया रिकॉर्ड
यूपी पुलिस ने इस वर्ष कुख्यातों से हुई मुठभेड़ में दस दिनों में चार बदमाशों को मार गिराया है। अपराधियों से मुठभेड़ के कई मौकों पर पुलिस की कार्यशैली को लेकर कुछ सवाल भी उठे और उसे जांच का भी सामना करना पड़ा लेकिन, पुलिस ने अपने कदम पीछे नहीं खींचे। ऑपरेशन क्लीन से योगी सरकार ने बदमाशों पर बड़ी कार्रवाई की जिसपर बड़े आंकड़े सामने आए हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 12, 2023, 17:51 IST
यूपी में जारी है ऑपरेशन क्लीन, अपराधियों के खिलाफ यूपी सरकार के एक्शन ने बनाया रिकॉर्ड #IndiaNews #UttarPradesh #OperationCleanInUp #OperationCleanDetails #ActionOnMukhtarAnsariGang #MetroNews #MetroNewsInHindi #LatestMetroNews #MetroHeadlines #SubahSamachar