Operation Sindoor: सेना प्रमुख उपेंद्र द्विवेदी ने पाकिस्तान के दुष्प्रचार की खोली पोल
आईआईटी मद्रास में एक संबोधन के दौरान सेना प्रमुख ने ऑपरेशन सिंदूर को समझाने के लिए शतरंज का उदाहरण दिया। उन्होंने कहा, 'ऑपरेशन सिंदूर में हमने शतरंज खेला। हमें नहीं पता था कि दुश्मन की अगली चाल क्या होगी और फिर हम क्या करने वाले हैं। इसे ग्रे जोन कहते हैं। ग्रे जोन का मतलब है कि हम पारंपरिक ऑपरेशन नहीं कर रहे हैं। हम जो कर रहे हैं, वह पारंपरिक ऑपरेशन से थोड़ा कम है। हम शतरंज की चालें चल रहे थे। दुश्मन भी शतरंज की चालें चल रहा था। कहीं हम उन्हें शह और मात दे रहे थे, तो कहीं हम अपनी जान जोखिम में डालकर भी आगे बढ़ रहे थे, लेकिन यही तो जिंदगी है।' ऑपरेशन पर बोलते हुए सेना प्रमुख ने कहा, '22 अप्रैल को पहलगाम में जो हुआ, उसने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया। अगले ही दिन 23 तारीख को हम सब एक साथ बैठे। यह पहली बार था, जब रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि बस, बहुत हो गया। तीनों सेना प्रमुख इस बात पर बिल्कुल स्पष्ट थे कि कुछ तो करना ही होगा। पूरी छूट दी गई। हमसे कहा गया कि आप तय करें कि क्या करना है। यह उस तरह का आत्मविश्वास, राजनीतिक दिशा और राजनीतिक स्पष्टता है, जो हमने पहली बार देखी। यही आपका मनोबल बढ़ाता है। इसी तरह इसने हमारे सेना कमांडर्स-इन-चीफ को जमीन पर रहने और अपनी बुद्धि के अनुसार कार्य करने में मदद की।' जनरल द्विवेदी ने कहा कि 25 तारीख को हमने उत्तरी कमान का दौरा किया, जहां हमने सोचा, योजना बनाई, रूपरेखा बनाई और ताबह किए गए नौ में से सात लक्ष्यों पर योजना को क्रियान्वित करने की तैयारी की। आपने देखा कि ऑपरेशन के दौरान बहुत सारे आतंकवादी ढेर किए गए। 29 अप्रैल को हम पहली बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिले। यह अहम था कि कैसे एक छोटा-सा नाम 'ऑपरेशन सिंदूर' पूरे देश को जोड़ता है। यह कुछ ऐसा है, जिसने पूरे देश को प्रेरित किया। यही कारण है कि पूरा देश कह रहा था कि आपने इसे क्यों रोक दिया यह सवाल पूछा जा रहा था और इसका पर्याप्त उत्तर दिया गया है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 10, 2025, 11:25 IST
Operation Sindoor: सेना प्रमुख उपेंद्र द्विवेदी ने पाकिस्तान के दुष्प्रचार की खोली पोल #IndiaNews #National #OperationSindoor #UpendraDwivediOnOperationSindoor #StrategyOfOperationSindoor #ArmyChiefGeneralUpendraDwivedi #Pakistan #Sindoor #Update #SindoorUpdate #IndianArmy #SubahSamachar