Opration Sindoor: ओवैसी बोले- पाकिस्तानी आतंकी ढांचे को जड़ से मिटाएं; जयराम रमेश बोले- कांग्रेस सेना के साथ
पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में भारतीय सेना की कार्रवाई के बाद एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी और कांग्रेस ने प्रतिक्रिया दी। ओवैसी ने कहा कि पाकिस्तान के आतंक ढांचे को पूरी तरह नष्ट कर देना चाहिए। वहीं, कांग्रेस ने कहा कि यह एकता और एकजुटता का समय है। कांग्रेस सशस्त्र बलों के साथ मजबूती से खड़ी है। 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले का भारतीय सेना ने बुधवार को मुंहतोड़ जवाब दिया। सेना ने पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में 9 आतंकी ठिकानों पर सटीक मिसाइल हमला कर आतंकियों को मिट्टी में मिला दिया। सेना के इन हमलों में जैश-ए-मोहम्मद का गढ़ बहावलपुर और लश्कर-ए-तैयबा का अड्डा मुरीदके शामिल हैं। सेना की इस कार्रवाई का असद्दीन ओवैसी और कांग्रेस ने स्वागत किया है। ये भी पढ़ें:Operation Sindoor:भारत की पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक; पहलगाम हमले का लिया बदला, आतंक के 9 ठिकानों को बनाया निशाना पाकिस्तान को सख्त सीख देनी चाहिए: ओवैसी एआईएमआईएम प्रमुख ओवैसी ने कहा कि पाकिस्तान के आतंक ढांचे को पूरी तरह नष्ट कर देना चाहिए। उन्होंने एक्स पर पोस्ट में लिखा, 'मैं हमारी रक्षा सेनाओं द्वारा पाकिस्तान में आतंकवादी ठिकानों पर किए गए लक्षित हमलों का स्वागत करता हूं। पाकिस्तानी डीप स्टेट को ऐसी सख्त सीख दी जानी चाहिए कि फिर कभी दूसरा पहलगाम न हो।' AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने 'X' पर लिखा: quot;मैं हमारी रक्षा सेनाओं द्वारा पाकिस्तान में आतंकवादी ठिकानों पर किए गए लक्षित हमलों का स्वागत करता हूं। पाकिस्तानी डीप स्टेट को ऐसी सख्त सीख दी जानी चाहिए कि फिर कभी दूसरा पहलगाम न हो। पाकिस्तान के आतंक ढांचे को पूरी तरह नष्ट कर देना… pic.twitter.com/fud4QgKl7Kmdash; ANI_HindiNews (@AHindinews) May 7, 2025 ये भी पढ़ें:Operation Sindoor:पहले सर्जिकल फिर एयर स्ट्राइक, अब ऑपरेशन सिंदूर; भारत के तीन प्रहारों से दहल उठा पाकिस्तान यह एकता और एकजुटता का समय: जयराम रमेश इस बीच, कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने कहा कि पाकिस्तान और पीओके में आतंकवाद के सभी स्रोतों को खत्म करने की भारत की प्रतिबद्धता हमेशा अटल और सर्वोच्च राष्ट्रीय हित में होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि यह एकता और एकजुटता का समय है। 22 अप्रैल की रात से ही कांग्रेस स्पष्ट रूप से कह रही है कि पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में सरकार को हमारा पूरा समर्थन रहेगा। उन्होंने एक्स पर पोस्ट में लिखा, 'कांग्रेस हमारे सशस्त्र बलों के साथ मजबूती से खड़ी है।' संबंधित वीडियो
- Source: www.amarujala.com
- Published: May 07, 2025, 08:04 IST
Opration Sindoor: ओवैसी बोले- पाकिस्तानी आतंकी ढांचे को जड़ से मिटाएं; जयराम रमेश बोले- कांग्रेस सेना के साथ #IndiaNews #National #OperationSindoor #India #Pakistan #Congress #AsaduddinOwaisi #SubahSamachar