ऑपरेशन ट्रैकडाउन: इनामी गैंगस्टर और भगोड़ा अपराधी शिकंजे में, सोनीपत-कैथल में आपराधिक मामलों में थे वांछित

हरियाणा पुलिस ने दो जिलों सोनीपत और कैथल में गंभीर आपराधिक मामलों में वांछित अपराधियों को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता दर्ज की है। राज्यभर में चलाया जा रहा ऑपरेशन ट्रैकडाउन संगठित अपराध और फरार अपराधियों के खिलाफ हरियाणा पुलिस का विशेष अभियान है, जिसके अंतर्गत लगातार बड़ी कार्रवाई की जा रही है। सीआरपीएफ जवान हत्याकांड के दो इनामी आरोपी गिरफ्तार सोनीपत जिले में 27 जुलाई 2025 की रात को छुट्टी पर आए सीआरपीएफ जवान कृष्ण की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस सनसनीखेज मामले में सदर गोहाना थाना पुलिस ने 5,000-5,000 के इनामी दो मुख्य आरोपी—निशांत पुत्र राजसिंह और अजय पुत्र वजीर, दोनों निवासी खेड़ी दमकन—को गिरफ्तार किया है। यह वारदात पुरानी रंजिश से जुड़ी थी, जिसकी शुरुआत कांवड़ यात्रा के दौरान हुई कहासुनी से हुई थी। पुलिस ने बताया कि इस केस में पहले ही तीन आरोपी पकड़े जा चुके हैं। गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपी आपराधिक प्रवृत्ति के हैं, जिनके विरुद्ध हत्या के प्रयास और आर्म्स एक्ट सहित कई गंभीर मामले दर्ज हैं। न्यायालय में पेश कर इन्हें तीन दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है, ताकि घटना से जुड़े सभी पहलुओं की गहराई से जांच की जा सके। कैथल पुलिस ने दबोचा 15 मुकदमों वाला भगोड़ा अपराधी कैथल पुलिस ने ऑपरेशन ट्रैकडाउन के तहत विशेष टीम पीओ पकड़ो स्टाफ द्वारा वर्ष 2017 के छेड़खानी मामले में फरार चल रहे उद्घोषित अपराधी हंसराज (निवासी सेरधा) को गिरफ्तार किया है। हंसराज को 6 अगस्त 2025 को अदालत द्वारा प्रोक्लेम्ड ऑफेंडर (PO) घोषित किया गया था, क्योंकि वह जमानत मिलने के बाद अदालत में पेश नहीं हुआ था और भूमिगत हो गया था। जांच में पता चला है कि आरोपी पर कैथल, पानीपत, जींद, हिसार समेत हरियाणा के विभिन्न जिलों में चोरी, महिला से छेड़खानी, हत्या, लूट, डकैती और आर्म्स एक्ट जैसे 15 से अधिक गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं। आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। पुलिस की इस कार्रवाई से स्पष्ट है कि प्रदेश में भगोड़ों और संगठित अपराधियों के लिए कोई जगह नहीं है और कानून का शिकंजा लगातार कसता जा रहा है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 12, 2025, 05:29 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




ऑपरेशन ट्रैकडाउन: इनामी गैंगस्टर और भगोड़ा अपराधी शिकंजे में, सोनीपत-कैथल में आपराधिक मामलों में थे वांछित #CityStates #Chandigarh-haryana #OperationTrackdown #HaryanaPolice #SubahSamachar