Chandigarh-Haryana News: ऑपरेशन ट्रैकडाउन... 20-20 हजार के दो इनामी बदमाश गिरफ्तार

कुख्यात गिरोह के दो इनामी शूटर दबोचे गएअमर उजाला ब्यूरोचंडीगढ़। हरियाणा पुलिस के ऑपरेशन ट्रैकडाउन की कार्रवाई लगातार जारी है। अभियान के तहत अब तक 4831 अपराधियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। इसमें 1,479 वांछित अपराधी और 3,352 अन्य आरोपी हैं। ऑपरेशन ट्रैकडाउन के तहत सिरसा की सीआईए कालांवाली टीम ने बड़े आपराधिक गिरोह से जुड़े दो अपराधियों गोकुल और अनिल को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की। दोनों पर 20-20 हजार रुपये का इनाम घोषित था। प्रारंभिक पूछताछ में आरोपियों ने गुरुग्राम में गायक फाजिलपुरिया के निवास पर, गुरुग्राम के एम एंड आर बिल्डर कार्यालय और करनाल के अल्फा सिटी स्थित सागा म्यूजिक कंपनी के कार्यालय पर फायरिंग में शामिल होने की बात कबूल की है। पुलिस ने इनके खिलाफ धारा 111 बीएनएस व धारा 25(6) आर्म्स एक्ट के तहत सख्त धाराओं में अभियोग दर्ज किया जा रहा है। आरोपियों से आगे की पूछताछ जारी है। व वहीं, फतेहाबाद की भट्टू कलां थाना पुलिस और एसटीएफ हिसार ने संयुक्त कार्रवाई करके कुख्यात पंकज उर्फ पंकी को गिरफ्तार किया है, जो बड़े आपराधिक गिरोह को अवैध हथियार सप्लाई करता था। उधर, सिरसा पुलिस ने ऑपरेशन ट्रैकडाउन के तहत बड़ी सफलता हासिल करते हुए पिछले दो वर्षों से फरार चल रहे हत्या प्रयास के आरोपी सुनील उर्फ धोलू को राजस्थान के हनुमानगढ़ क्षेत्र से अवैध पिस्तौल सहित काबू कर लिया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 24, 2025, 15:54 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Chandigarh-Haryana News: ऑपरेशन ट्रैकडाउन... 20-20 हजार के दो इनामी बदमाश गिरफ्तार #OperationTrackdown...TwoCriminalsCarryingARewardOfRs20 #000EachArrested #SubahSamachar