जिंदगी से खिलवाड़: ओटी में चल रहा था ऑपरेशन, बिजली हुई गुल... वेंटीलेटर हुआ बंद; डॉक्टर ने वीडियो किया वायरल
पटियाला के राजिंदरा अस्पताल पटियाला में शुक्रवार को अचानक बिजली चली गई। जिस समय ऐसा हुआ तब डॉक्टर अस्पताल की मेन ऑपरेशन थियेटर में एक कैंसर मरीज का थायरॉयड का ऑपरेशन कर रहे थे। बिजली के जाने से वेंटीलेटर भी बंद हो गया। इस दौरान एक डॉक्टर ने ऑपरेशन थियेटर के भीतर से ही इसका एक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया। इस वीडियो में डॉक्टर कह रहे हैं कि यह राजिंदरा अस्पताल की मेन ओटी है। सारा स्टाफ इधर है। मरीज का ऑपरेशन चल रहा है। बिजली बार-बार गुल हो रही है। वेंटीलेटर को बंद हुए 15 मिनट हो गए हैं। वीडियो में डॉक्टर के साथ स्टाफ भी खड़ा दिख रहा है। डॉक्टर ने कहा कि पहले भी कई बार ऑपरेशन के दौरान बिजली गुल हो चुकी है। वीडियो सामने आने के बाद सेहत मंत्री डा. बलवीर सिंह ने कहा कि लाइट ट्रिप हो गई थी। हालांकि इमरजेंसी में जितने भी सिस्टम थे, काम कर रहे थे। जनरेटर भी चालू था। बिजली थोड़ी देर के बाद आ गई थी। बिजली जाने से जूनियर डॉक्टर घबरा गया था।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 25, 2025, 10:35 IST
जिंदगी से खिलवाड़: ओटी में चल रहा था ऑपरेशन, बिजली हुई गुल... वेंटीलेटर हुआ बंद; डॉक्टर ने वीडियो किया वायरल #CityStates #Patiala #Chandigarh-punjab #RajindraHospital #SubahSamachar