ColorOS 13: ओप्पो ने नए ओएस के रोलआउट शेड्यूल की घोषणा की, डाउनलोड करते ही नया हो जाएगा फोन
स्मार्टफोन ब्रांड ओप्पो ने 2023 के पहले तिमाही के लिए अपने नए यूजर इंटरफेस ColorOS 13 के रोलआउट शेड्यूल की घोषणा कर दी है। ओप्पो का नया यूआई एंड्रॉयड 13 आधारित है और इसका अपडेट सबसे पहले ओप्पो फाइंड एक्स2 प्रो, ओप्पो फाइंड X2, ओप्पो फाइंड एक्स 2 प्रो लैम्बॉर्गिनी एडिशन में पेश किया जाएगा। कंपनी वर्तमान में रेनो सीरीज की चार जनरेशन रेनो 8, रेनो 7, रेनो 6 और रेनो 5 सहित 28 फोन के लिए लेटेस्ट ओएस अपडेट जारी कर रही है। कंपनी ने कहा कि नए ओएस को चरणबद्ध तरीके से जारी किया जाएगा। नए यूआई के साथ एक्वामॉर्फिक डिजाइन थीम कलर्स, फास्टर सिस्टम स्पीड, बेहतर स्टेबिलिटी, बेहतर बैटरी लाइफ और अन्य सुविधाएं मिलेंगी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 05, 2023, 20:50 IST
ColorOS 13: ओप्पो ने नए ओएस के रोलआउट शेड्यूल की घोषणा की, डाउनलोड करते ही नया हो जाएगा फोन #TechDiary #National #Oppo #Coloros13 #SubahSamachar