Varanasi News : बीएचयू यूजी, पीजी वालों के लिए 20 मई तक का मौका, विदेशी छात्र पूरे साल कर सकेंगे शोध आवेदन

बीएचयू में पढ़ने वाले विदेशी छात्र-छात्राओं के लिए राहत भरी खबर है। विश्वविद्यालय में यूजी, पीजी और डिप्लोमा-सर्टिफिकेट कोर्स में दाखिले की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इन पाठ्यक्रमों में आवेदन करने की अंतिम तिथि 20 मई निर्धारित की गई है। हालांकि पीएचडी कार्यक्रम पूरे वर्ष भर चलेगा। ऐसे में शोध में दाखिले के लिए विदेशी छात्र-छात्रा पूरे साल भर आवेदन कर सकते हैं। बीएचयू में नेपाल, श्रीलंका, म्यांमार, भूटान, बांग्लादेश सहित 49 देशों से इस समय करीब 800 विदेशी छात्र-छात्रा अलग-अलग पाठ्यक्रमों में अध्ययन कर रहे हैं। शैक्षणिक सत्र 2025-26 में स्नातक/स्नातकोत्तर और अध्ययन के विशेष पाठ्यक्रमों (डिप्लोमा और सर्टिफिकेट कोर्स) के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर इसका पूरा कार्यक्रम भी जारी कर दिया गया है। इसमें यह बताया गया है कि विदेशी नागरिकों के लिए शैक्षिक योग्यताएं भी भारतीय छात्रों के लिए लागू योग्यताओं के समान ही हैं। संबंधित श्रेणियों के छात्रों को प्रवेश के लिए किसी भी प्रवेश परीक्षा में शामिल होने की आवश्यकता नहीं है। विदेशी नागरिकों के लिए कोई न्यूनतम और अधिकतम आयु सीमा नहीं है (मेडिकल और आईआईटी पाठ्यक्रमों को छोड़कर)। यह भी जानना होगा जरूरी प्रवेश संकाय/विभाग/संबंधित केंद्रों द्वारा निर्धारित योग्यता सूचकांक के आधार पर किया जाएगा। किसी भी स्थिति में विकल्प (पाठ्यक्रम/विषय) में परिवर्तन और प्रसंस्करण शुल्क की वापसी के लिए अनुरोध स्वीकार नहीं किया जाएगा। विद्यमान शुल्क/प्रभार संशोधन के अधीन हैं। प्रवेश के समय, अध्ययन की आगामी अवधि में संशोधित राशि का भुगतान लागू होगा। प्रसंस्करण शुल्क आवेदन पत्र जमा करते समय अभ्यर्थी द्वारा जमा किया जाना है। इसमें सार्क देशों के अभ्यर्थी 3000 रुपये और गैर सार्क देशों के अभ्यर्थियों को 6000 रुपये शुल्क देना होगा। विभिन्न पाठ्यक्रमों में अनंतिम प्रवेश के लिए उम्मीदवारों के आवेदनों पर विचार किया जाएगा यदि वे सभी पात्रता आवश्यकताओं को पूरा करते हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Apr 02, 2025, 23:29 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Varanasi News : बीएचयू यूजी, पीजी वालों के लिए 20 मई तक का मौका, विदेशी छात्र पूरे साल कर सकेंगे शोध आवेदन #CityStates #Varanasi #VaranasiUpdate #VaranasiNews #VaranasiAdministration #VaranasiPolice #UpNews #BanarasHinduUniversity #BhuUpdate #BhuNews #SubahSamachar