Noida News: छह नवंबर तक स्नातक व शिक्षक मतदाता बनने का मौका

ग्रेटर नोएडा। जिले में मेरठ खंड स्नातक व शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र की मतदाता सूची का पुनरीक्षण अभियान चल रहा है। अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अतुल कुमार ने बताया कि उत्तर प्रदेश विधान परिषद मेरठ खंड स्नातक व शिक्षक के चुनाव की तैयारी चल रही है। स्नातक व शिक्षक मतदाता सूची में नाम जुड़वाने का मौका है। अगर किसी पात्र का नाम मतदाता सूची में नहीं है तो वो 6 नवंबर तक जुड़वा सकता है। अगर कोई अभी तक आवेदन नहीं कर सका है तो निर्धारित प्रपत्र पर आवेदन कर सकता है। साथ ही, उत्तर प्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग की वेबसाइट पर जाकर भी ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है। इस संबंध में सभी राजनीतिक दलों को भी सूचना दे दी गई है। ब्यूरो

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 26, 2025, 19:24 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Noida News: छह नवंबर तक स्नातक व शिक्षक मतदाता बनने का मौका #OpportunityToBecomeGraduateAndTeacherVotersTillNovember6 #SubahSamachar