Noida News: प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी का मौका

ग्रेटर नोएडा। जिला समाज कल्याण अधिकारी सतीश कुमार ने बताया कि विभाग द्वारा संचालित मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के अंतर्गत यूपीएससी, नीट और जेईई की तैयारी के लिए निशुल्क कक्षाएं लगातार चल रही हैं। जनपद में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं इन कक्षाओं का लाभ ले रहे हैं। विशेषज्ञ शिक्षकों द्वारा विषयवार नियमित कक्षाएं संचालित की जा रही हैं। जिससे अभ्यर्थियों को प्रतियोगी परीक्षाओं की बेहतर तैयारी का अवसर मिल रहा है। यूपीएससी की तैयारी के लिए कक्षाएं डॉ भीमराव आंबेडकर पुस्तकालय सेक्टर-37 नोएडा में संचालित की जा रही हैं। जबकि नीट और जेईई अभ्यर्थियों के लिए कक्षाएं पंचशील बालक इंटर कॉलेज सेक्टर-93 में निरंतर चल रही हैं। योजना के तहत आय और जाति की कोई बाध्यता लागू नहीं है। छात्रों का चयन प्रवेश परीक्षा मेरिट के आधार पर किया जाता है। आवेदन पत्र जिला समाज कल्याण अधिकारी कार्यालय सूरजपुर और डॉ बीआर आंबेडकर पुस्तकालय सेक्टर-37 नोएडा से प्राप्त किए जा सकते हैं। ब्यूरो

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 05, 2025, 17:55 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Noida News: प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी का मौका #OpportunityToPrepareForCompetitiveExams #SubahSamachar