Hapur News: टैक्स जमा करने का नोटिस भेजने पर व्यापारियों में रोष

हापुड़। नगर पालिका द्वारा नियम विरुद्ध गृह व जल कर का नोटिस भेजने से व्यापारियों में आक्रोश फैल रहा है। बृहस्पतिवार को व्यापारी सुरक्षा फोरम संस्थान से जुड़े पदाधिकारी कलक्ट्रेट पहुंचे और डीएम से शिकायत की। डीएम ने आगामी बोर्ड बैठक में स्वयं उपस्थित रहकर इस समस्या के समाधान का आश्वासन दिया। वहीं, व्यापारियों ने समाधान न होने पर बाजार बंद करने की चेतावनी दी है। संस्थान के जिलाध्यक्ष अरुण कुमार गर्ग, महामंत्री विपिन सिंहल, विमेश गोयल, दीपक गोयल आदि ने मामले में डीएम से शिकायत की है। अरुण कुमार गर्ग ने बताया कि पूर्व में हुई बोर्ड बैठक में शासनादेश को लागू करने के बाद ही टैक्स लेने की बात कही गई थी, लेकिन इसके बाद भी बढ़े हुए टैक्स के नोटिस भेजे जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि 28 जून 2024 को जारी अधिसूचना में सरकार ने आवासीय, अनावासीय भवनों पर लगने वाले गृह, जल और सीवर कर के बारे में और अनावासीय भवनों पर लगने वाले गुणांक के बारे में स्पष्ट जानकारी दी है। सांसद अरुण गोविल, विधायक विजयपाल आढ़ती, पालिकाध्यक्ष पुष्पा देवी और सभी 41 सभासदों ने एक मत होकर 28 जून को जारी अधिसूचना के अनुसार ही कर निर्धारण की बात अधिकारियों से कही है। बोर्ड में पास होने के बाद भी अधिकारियों ने निर्णयों को मानकर पुन: एक कमेटी बना दी है, जो पूरी तरह से नियम विरुद्ध है। उन्होंने कहा कि यदि नगर पालिका द्वारा इस समस्या का समाधान नहीं किया गया तो फिर व्यापारी बाजार बंद भी करके अपना विरोध दर्ज कराएंगे। वहीं, डीएम अभिषेक पांडेय ने व्यापारियों से कहा कि पालिका की अगली बोर्ड बैठक में वह स्वयं रहेंगे। टैक्स की समस्या का जल्द निस्तारण किया जाएगा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 28, 2025, 22:38 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Hapur News: टैक्स जमा करने का नोटिस भेजने पर व्यापारियों में रोष #OpposeOfNagarpalikaTax #SubahSamachar