Pauri News: युवा संसद में विपक्ष ने बेरोजगारी, प्रदूषण, भू -कानून के मुद्दों पर किए तीखे सवाल
पाबौ। राजकीय व्यावसायिक महाविद्यालय बनास पैठाणी में युवा संसद का आयोजन किया गया। काॅलेज सभागार में आयोजित प्रतियोगिता का उद्घाटन प्राचार्य प्रोफेसर डॉ. विजय कुमार अग्रवाल व प्रभारी प्राचार्य डॉ. कुमार गौरव जैन ने किया। उन्होंने छात्राें को युवा संसद के उद्देश्य और स्थापना की जानकारी दी। इस दौरान छात्रों से बेरोजगारी, प्रदूषण, भू-कानून, पलायन व कृषि से संबंधित प्रश्नोत्तरी की गई। शिक्षाविदों ने छात्रों की शंकाओं का तर्कों के साथ समाधान किया। प्रतियोगिता में सत्तारूढ़ दल की ओर से छात्र अंकित, शिवशंकर, विवेक, स्नेहा, महावीर व सूरज सिंह ने प्रतिभाग किया। जबकि विपक्ष में छात्रा तनिशा, कृतिका़, निकिता, सागर, आरुषि व नैना ने बेरोजगारी, प्रदूषण, भू-कानून मुद्दों पर पक्ष के समक्ष प्रश्न किए। विपक्ष के तर्कपूर्ण प्रश्नों व दृष्टिकोण ने सभी को प्रभावित किया। कार्यक्रम का संचालन साहिल और देवेंद्र ने किया। इस मौके पर कार्यक्रम समन्वयक डॉ. कल्पना रावत, डॉ. उर्वशी, डॉ. दिनेश रावत, डॉ. पुनीत चंद्र वर्मा, डॉ. आलोक सिंह, डॉ. प्रकाश फोंदणी आदि मौजूद रहे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 21, 2025, 13:22 IST
Pauri News: युवा संसद में विपक्ष ने बेरोजगारी, प्रदूषण, भू -कानून के मुद्दों पर किए तीखे सवाल #OppositionRaisesSharpQuestionsOnIssuesOfUnemployment #PollutionAndLandLawsInYouthParliament #SubahSamachar
