Ghazipur News: रामपुर मांझा थाने में शामिल करने का विरोध

देवकली और मुस्लिमपुर गांव सभा को नंदगंज थाने से निकाल कर रामपुर मांझा थाने में शामिल किये जाने के विरोध में ब्रह्म स्थल परिसर देवकली में दोनों गांवों की संयुक्त बैठक बुधवार को ग्राम प्रधान प्रतिनिधि सोनू तिवारी की अध्यक्षता में हुई। इसमें मुस्लिमपुर के ग्राम प्रधान सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे। वक्ताओं ने कहा रामपुर मांझा थाने में शामिल दोनों गांवों के ग्रामीणों के लिए न तो सुविधाजनक है और न तो व्यवहारिक रूप से ही उचित है। देवकली एवं मुस्लिमपुर गांव गाजीपुर -वाराणसी मार्ग पर होने से यहां के ग्रामीणों को मार्ग पर चलने वाले किसी वाहन से आकस्मिक घटना घटित होने पर पांच मिनट में नंदगंज थाने पर पहुंच जाते थे। नंदगंज थाने की दूरी देवकली से मात्र पांच किमी है। वहीं रामपुर मांझा थाने की दूरी 10 से 12 किमी दूर है। सड़क खराब होने से साधन के अभाव में पीड़ित आमजनों को पैदल जाने में घंटों समय लग सकता है, वजह यह मार्ग साधन विहीन है। देवकली और मुस्लिमपुर गांव सभा को रामपुर मांझा थाने से हटाकर पूर्वरत नंदगंज थाने में रखा जाए, जिससे आमजनों को आपातकालीन समय में भी किसी प्रकार की असुविधा न हो। रामपुर मांझा थाने में शामिल किएजाने से दोनों गांव के नागरिक मर्माहत है। दोनों गांवों में हस्ताक्षर अभियान चल रहा है, शीघ्र इस संबध में ग्रामीणों का एक प्रतिनिधि मंडल जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक से मिलकर अपनी समस्याओं से अवगत कराएगा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 04, 2023, 23:48 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
Ghazipur news Ghazipur



Ghazipur News: रामपुर मांझा थाने में शामिल करने का विरोध #GhazipurNews #Ghazipur #SubahSamachar