सीढ़ी व पाइप लगाए जाने का विरोध
- लोगों ने रैंप बनवाए जाने की मांग करते हुए एसडीएम के स्टेनो को पत्र दियासंवाद न्यूज एजेंसीमवाना। जूनियर हाईस्कूल मैदान में पालिका द्वारा सीढ़ी व पाइप लगाए जाने का मोहल्ले के लोगों ने विरोध किया। मोहल्ले के लोगों का कहना है कि छह दशक से काॅलोनी के लोग इसे रास्ते के रूप में प्रयोग कर रहे हैं। पालिका के कार्य से काॅलोनी के बच्चों व महिलाओं को परेशानी होगी। एसडीएम के नाम स्टेनो को पत्र देकर रास्ता नहीं रोके जाने की मांग की है। विरोध के चलते पालिका ने कार्य रुकवा दिया है। नगर पालिका द्वारा जूनियर हाई स्कूल के निकट खेल के मैदान का सौंदर्यीकरण कराया जा रहा है। मैदान के उत्तर दिशा के किनारे पर मोहल्ला रामबाग में जाने के लिए रास्ता है। कॉलोनी के लोगों का कहना है कि यह रास्ता बीते छह दशक से है, जिसका काॅलोनीवासी प्रयोग करते आ रहे हैं। अब पालिका द्वारा इस रास्ते को बंद कराए जाने के लिए सीढि़यां बनवाने व पाइप लगवाने की तैयारी की जा रही है। काॅलोनी के लोगों को इसकी जानकारी हुई तो वह एकत्र होकर तहसील पहुंचे और हंगामा किया। एसडीएम के नहीं मिलने पर स्टेनो सनवेज को पत्र देकर रास्ता नहीं रोके जाने और सीढि़यों के स्थान पर रैंप बनवाए जाने की मांग की। पत्र देने वालों में हर्ष वर्धनन, बिजेंद्र सिंह, जैकी कुमार, कपिल कुमार, नवाब सिंह, अनिल कुमार, धीर सिंह आदि थे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 07, 2025, 21:02 IST
सीढ़ी व पाइप लगाए जाने का विरोध #OppositionToInstallationOfLaddersAndPipes #SubahSamachar