Noida News: स्कूलों के विलय का विरोध, शिक्षकों का बीएसए कार्यालय पर धरना
फोटो:यूपी प्राथमिक शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन देकर बंद स्कूलों को खोलने की मांग कीमाई सिटी रिपोर्टरग्रेटर नोएडा। स्कूलों के विलय के विरोध में जिले के कई शिक्षकों ने मंगलवार को उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ के बैनर तले बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) कार्यालय पर धरना दिया। उन्होंने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन देकर बंद किए गए स्कूलों को शुरू करने की मांग है। उनका कहना है कि विलय से गरीब बच्चों को नुकसान होगा। हाल ही में शिक्षा विभाग ने 50 बच्चों से कम संख्या वाले 72 विद्यालयों का विलय नजदीकी स्कूल किया है। इसका शिक्षक संघ विरोध कर रहा है। शिक्षकों का कहना है कि इन विद्यालयों के 1400 छात्रों को 200 मीटर से डेढ़ किमी दूर स्कूलों में भेजा गया है। जहां उनका पहुंचना मुश्किल है। 100 से अधिक शिक्षकों को नए विद्यालयों में भेजा गया है।शिक्षकों ने कहा कि यह नीति बच्चों से शिक्षा का अधिकार छीन रही है। उनकी पढ़ाई प्रभावित हो रही है। कई छात्र दूसरे स्कूलों में नहीं जा रहे हैं। जो शिक्षक प्रधान अध्यापक थे, वे अब दूसरे स्कूलों में शिक्षक के रूप में काम कर रहे हैं। रसोइयों की सेवा भी समाप्त कर दी गई। शिक्षकों ने मांग की है कि सरकार को अपना आदेश वापस लेना होगा। मंडल अध्यक्ष मेघराज भाटी ने बताया कि उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ इस नीति का विरोध करेगा।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jul 08, 2025, 19:07 IST
Noida News: स्कूलों के विलय का विरोध, शिक्षकों का बीएसए कार्यालय पर धरना #OppositionToMergerOfSchools #TeachersStageSit-inProtestAtBSAOffice #SubahSamachar