NEET: तमिलनाडु में नीट का विरोध तेज, डीएमके नेता टीकेएस एलंगोवन बोले- केंद्र सरकार के खिलाफ लड़ेंगे

तमिलनाडु में नीट का विरोध तेज हो गया है। सीएम एमके स्टालिन ने नीट को समाप्त करने के लिए सर्वदलीय बैठक बुलाई है। इसे लेकर डीएमके के नेता टीकेएस एलंगोवन का कहना है कि हम सरकार के खिलाफ लड़ेंगे और नीट को हटाएंगे। एलंगोवन ने कहा कि नीट के चलते कई बच्चे आत्महत्या कर रहे हैं। इसका नुकसान यह है कि 12वीं कक्षा के शीर्ष स्कोरर पैसे की कमी के कारण पर्याप्त अंक नहीं ला पाते और इसलिए कोचिंग करते हैं और आत्महत्या कर लेते हैं। हमारे पास 12वीं कक्षा में अच्छे अंक लाने वाले बच्चों को मेडिकल कॉलेज में प्रवेश देने की अलग प्रणाली है। लेकिन नीट ने छात्रों को मनोवैज्ञानिक रूप से प्रभावित किया है। इसलिए सर्वदलीय बैठक बुलाई जा रही है। हम सरकार के खिलाफ लड़ेंगे और नीट को खत्म करेंगे। ये भी पढ़ें:राभा हसोंग स्वायत्त परिषद चुनाव में NDA की बड़ी जीत, 36 में से 33 सीटें मिलीं, CM बोले- फिर भगवा लहर शुक्रवार को तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन ने कहा था कि नीट को खत्म करने का विरोध हम तब तक करेंगे, जब तक केंद्र सरकार हमारी मांगें नहीं मान लेती है। विधानसभा में स्टालिन ने कहा कि नीट केवल शहरी छात्रों और अमीरों के लिए है। यह सामाजिक न्याय के खिलाफ है। नीट लागू होने के बाद गरीब और गांव के छात्र कोचिंग में नहीं जा पाएंगे और उनका मेडिकल का सपना पूरा नहीं होगा। नीट गांवों में चिकित्सा सेवा को प्रभावित करेगी। यह केवल शहरी और अमीर छात्रों के लिए है। यह सामाजिक न्याय के खिलाफ है। ये भी पढ़ें:पीयूष गोयल की किस बात पर बवाल, दिग्गज उद्यमियों के निशाने पर क्यों आए मंत्री स्टालिन ने कहा कि हमने नीट की समीक्षा के लिए समिति बनाई है। नीट के खिलाफ एक प्रस्ताव भी पारित किया, लेकिन केंद्र ने हमारे अनुरोध को खारिज कर दिया। स्टालिन ने कहा कि सरकार ने इस मुद्दे की समीक्षा के लिए एके राजन की अध्यक्षता में समिति बनाई है। विधानसभा ने नीट के खिलाफ एक प्रस्ताव पारित किया। लंबे समय बाद भी सरकार ने इसे मंजूरी नहीं दी और इसे पुनर्विचार के लिए वापस भेज दिया। केंद्र सरकार ने तमिलनाडु को नीट के लिए छूट देने से मना कर दिया है। अब 9 अप्रैल को एक सर्वदलीय बैठक बुलाई है। राज्य सरकार नीट के खिलाफ अपनी लड़ाई जारी रखेगी। संबंधित वीडियो

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Apr 05, 2025, 07:58 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




NEET: तमिलनाडु में नीट का विरोध तेज, डीएमके नेता टीकेएस एलंगोवन बोले- केंद्र सरकार के खिलाफ लड़ेंगे #IndiaNews #National #Dmk #Neet #MkStalin #TamilNaduNeetBillRejection #DmkLeaderTksElangovan #NationalNews #SubahSamachar