Yamuna Nagar News: सौर ऊर्जा नलकूपों की योजनाओं का विरोध

यमुनानगर। भारतीय किसान संघ की बैठक शुक्रवार को गांव भगवानपुर व घोड़ों पीपली में हुई। इस अवसर पर सुरेश राणा ने अधिक से अधिक किसानों को किसान संघ के साथ जुड़ने की प्रेरणा दी। प्रदेश उपाध्यक्ष प्रताप सिंह ने कहा कि पिछले काफी समय से किसानों के ट्यूबवेल के बिजली कनेक्शन रुके हुए हैं। ऊपर से सौर ऊर्जा नलकूपों की स्कीम थोप दी गई। एक दिन पहले सीएम साहब के साथ इस मुद्दे को उठाया गया कि जो किसान सौर ऊर्जा नलकूप नहीं लेना चाहता उससे जबरदस्ती न की जाए। ग्रामीण सड़कों का बुरा हाल है। इनको तुरंत प्राथमिकता के आधार पर ठीक कराया जाए। घोड़ाें पीपली का यमुना नदी पर बनने वाला पुल काफी दिनों से लंबित है इसको तुरंत बनवाया जाए ताकि 5000 की आबादी वाले गांव को इसका फायदा हो। आज लोग अपने जिले में आने के लिए 35 किलोमीटर का चक्कर लगाकर आना पड़ता है। संवाद

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 21, 2024, 02:52 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Yamuna Nagar News: सौर ऊर्जा नलकूपों की योजनाओं का विरोध #OppositionToPlansForSolarEnergyTubeWells #SubahSamachar