Firozabad News: नॉनवेज स्टॉल लगाने का विरोध

फिरोजाबाद। जिले के स्थापना दिवस के मौके पर 27 जनवरी से पांच फरवरी तक नगर के पीडी जैन इंटर कालेज के मैदान में आयोजित होने वाले दस दिवसीय फिरोजाबाद महोत्सव में नॉनवेज की स्टाल लगाए जाने का जैन समाज ने विरोध किया है। प्रबंध कमेटी की ओर से जिलाधिकारी को भेजे पत्र में कहा कि विद्यालय प्रशासन की ओर से नॉनवेज स्टाल लगाए जाने की कोई अनुमति नहीं दी गई है। जैन समाज ने कॉलेज के प्रबंधक एवं प्रधानाचार्य को भेजे पत्र में कहा कि महोत्सव में नॉनवेज स्टॉल लगाए जाने से जैन समाज की भावनाएं आहत होने के साथ ही नसियाजी मंदिर की पवित्रता भंग होगी। समाज के लोगों ने जिलाधिकारी के साथ-साथ सांसद डा.चंद्रसेन जादौन, विधायक मनीष असीजा, सीडीओ दीक्षा जैन, नगर आयुक्त घनश्याम मीणा, नगर मजिस्ट्रेट मनोज कुमार सागर, एसडीएम सदर मनोज कुमार को पत्र भेजा है। मांग करने वालों में श्री रत्नत्रय नसियाजी मंदिर कमेटी के अध्यक्ष श्याम सुंदर जैन, सचिन जैन, चंद्रप्रकाश जैन, ललित जैन, अकलंक जैन, दिलीप जैन, पंकज जैन, वीरेंद्र जैन, सुभाष जैन, अंकित जैन, रामबहादुर जैन, पंकज कुमार जैन, विष्णु जैन, रानी जैन, पद्म जैन, प्रभा जैन, बिंदु जैन, श्रीप्रकाश जैन, आनंद कुमार जैन, अरविंद कुमार जैन शामिल हैं। इधर समाजसेवी एवं वरिष्ठ अधिवक्ता उमाकांत पचौरी ने भी फिरोजाबाद महोत्सव में नॉनवेज स्टॉल लगाए जाने का विरोध किया है। उन्होंने कहा कि यह गलत है। प्रशासन को इस ओर गंभीरता से ध्यान देना चाहिए।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 10, 2023, 23:45 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Firozabad News: नॉनवेज स्टॉल लगाने का विरोध # #JainSamaj #FirozabadNews #Non-vegStalls #InTheFestival #SubahSamachar