Kullu News: भुंतर एयरपोर्ट में ब्यास किनारे सुरक्षा दीवार लगाने का विरोध

ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर काम रोकने का आग्रह कियाबोले, नदी का प्रवाह हमारी बस्ती की तरफ मुड़ा, पैदा हुआ खतरासंवाद न्यूज एजेंसी भुंतर (कुल्लू)। भुंतर एयरपोर्ट में ब्यास नदी के किनारे सुरक्षा दीवार लगाने का लोगों ने विरोध किया है। ग्राम पंचायत भुईन के 1 से 4 और नगर पंचायत भुंतर के वार्ड नंबर चार के लोगों ने सोमवार को सुरक्षा दीवार निर्माण स्थल पर पहुंचकर कड़ा एतराज जताया। लोगों का तर्क है कि हालांकि एयरपोर्ट में एक सुरक्षा दीवार लगाई जा चुकी है, लेकिन इस सुरक्षा दीवार से करीब 20 फीट आगे एक और सुरक्षा दीवार लगाई जा रही है जिससे नदी का बहाव उनकी बस्ती की तरफ मुड़ गया है और यहां 60 से अधिक घरों को खतरा पैदा हो जाएगा।भुईन पंचायत के पूर्व प्रधान त्रिलोक सिंह जम्बाल ने बताया कि पहले ही बाढ़ से चार मकान हवा में लटके हुए हैं जो रहने लायक नहीं बचे हैं। अब इस सुरक्षा दीवार के लगने से खतरा और ज्यादा बढ़ जाएगा। इसे लेकर पंचायत भुईन के बार्ड नंबर 4 और नगर पंचायत भुंतर के 1, 2, 3 और 4 नंबर वार्ड के लोग मौके पर पहुंचे और एयरपोर्ट अथॉरिटी से कार्य को रोकने का आग्रह किया है। हालांकि एयरपोर्ट अथॉरिटी की ओर से आश्वासन मिला है, लेकिन इसके बावजूद इस संदर्भ में क्षेत्र के लोग उपायुक्त कुल्लू से भी बात करेंगे और लिखित रूप में मामला प्रशासन से उठाया जाएगा। उन्होंने बताया कि अगर यहां नदी में इतनी आगे सुरक्षा दीवार लगानी है तो दूसरी तरफ भी इसी तरह की दीवार लगाई जाए ताकि बस्ती भी सुरक्षित हो और ब्यास नदी के दोनों किनारे सुरक्षित हो सकें। इस दौरान नगर पंचायत प्रधान भुंतर रविंद्रा डोगरा, भुईन पंचायत प्रधान पूनम कंवर, निशांत, आयुष, प्रताप, गुलमीर, चंद्र प्रकाश, जगरनाथ, श्याम वर्मा, गौरव, ख्याल सिंह, रविंदर, सेसराम और हरि सिंह जयमल सिंह, रनिंदर, सुदर्शन वर्मा, नवीन वर्मा, उदय, सोमेश डोगरा आदि उपस्थित रहे।उधर, एयरपोर्ट अथॉरिटी के निदेशक सिद्धार्थ कदम का कहना है कि लोगों से बातचीत की जाएगी। उनकी बातों को सुना जाएगा और समाधान करने का प्रयास किया जाएगा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Apr 01, 2025, 18:47 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Kullu News: भुंतर एयरपोर्ट में ब्यास किनारे सुरक्षा दीवार लगाने का विरोध #OppositionToTheConstructionOfASecurityWallAlongTheBeasAtBhuntarAirport #SubahSamachar