Shamli News: दिल्ली-देहरादून इकोनॉमिक कॉरिडोर के निर्माण का विरोध

शामली, बाबरी। गांव के जंगल में दिल्ली-देहरादून इकोनॉमिक कॉरिडोर के निर्माण कार्य का किसानों ने बुधवार को विरोध किया। निर्माण कपंनी के कर्मचारियों को जेसीबी लेकर खेतों में घुसने से रोक दिया। सूचना पर एसडीएम शामली विशु राजा, तहसीलदार शामली प्रशांत कुमार अवस्थी पुलिस लेकर मौके पर पहुंचे और कार्य शुरू कराया।किसान, इस्लाम, दीनू, काले शाह, समीर आदि ने बताया कि हमारी भूमि बुटराड़ा-हिंड मार्ग पर जिला लिंक मार्ग पर स्थित हैं। हम कम मुआवजे पर कब्जा नहीं होने देंगे। किसानों ने बताया कि उन्होंने मध्यस्तता एवं सुलह अधिनियम के तहत वाद दाखिल किया हुआ है। एसडीएम ने सख्त रुख अपनाया। जिसके बाद निर्माण कर रही कंपनी के कर्मचारियों ने जेसीबी मशीनों से अंडर पास निर्माण के लिए मिट्टी भराई का कार्य शुरू कर दिया। संवाद

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 19, 2023, 00:52 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Shamli News: दिल्ली-देहरादून इकोनॉमिक कॉरिडोर के निर्माण का विरोध #OppositionToTheConstructionOfDelhi-DehradunEconomicCorridor #SubahSamachar