Baghpat News: जमीन पर कब्जा लेने पहुंची टीम का विरोध, पुलिस ने शुरु कराया काम
दोघट। गांगनौली गांव के जंगल में दिल्ली-देहरादून इकोनामिक कॉरिडोर का निर्माण करने पहुंची टीम का किसानों ने विरोध किया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने किसानों को समझाकर कार्य शुरू कराया। गांगनौली निवासी किसान सतपाल, नीटू का कहना था कि पहले जमीन का मुआवजा दिलाया जाए, उसके बाद ही निर्माण कार्य शुुरू कराया जाए। गांव पहुंचे एनएचआईए के अधिकारियों ने पुलिस को दी। सूचना पर पहुंचे थाना प्रभारी ने किसानों को समझाबुझाकर मार्ग निर्माण कार्य शुरू कराया। बताया कि किसानों की भूमि पर विवाद चल रहा है। भूमि के विवाद का निपटारा कराने के लिए किसानों को एसडीएम कार्यालय भेजकर कार्य शुरू कराया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 28, 2022, 23:43 IST
Baghpat News: जमीन पर कब्जा लेने पहुंची टीम का विरोध, पुलिस ने शुरु कराया काम #OppositionToTheTeamThatReachedToTakePossessionOfTheLand #SubahSamachar