देश को बांटने की विपक्ष की कोशिशें नाकाम : बांसुरी स्वराज
सरदार पटेल की स्मृति में नई दिल्ली में निकलेंगी एकता यात्राएंअमर उजाला ब्यूरोनई दिल्ली। नई दिल्ली से भाजपा सांसद बांसुरी स्वराज ने बृहस्पतिवार को अपने निवास पर प्रेसवार्ता में विपक्षी पार्टियों पर तीखे शब्दों में हमला बोला। उन्होंने कहा कि आज भी कुछ राजनीतिक शक्तियां विशेषकर विपक्षी पार्टियां भाषा, जाति और लिंग के नाम पर देश को बांटने की कोशिश कर रही हैं लेकिन देश की जनता ने हालिया चुनावों में फिर साफ कर दिया है कि भारत विकास, एकता और राष्ट्रहित की राह पर ही आगे बढ़ना चाहता है।स्वराज ने कहा कि जनमानस किसी भी तरह के विभाजनकारी एजेंडे को खारिज कर चुका है। सरदार वल्लभभाई पटेल की शिक्षाओं के प्रति प्रतिबद्धता का उल्लेख करते हुए बांसुरी ने कहा कि मोदी सरकार देश के हर नागरिक तक राष्ट्र नायक पटेल की एकता, नेतृत्व और अखंडता की भावना पहुंचाने का निरंतर प्रयास कर रही है। सरदार पटेल की 150वीं जयंती केवल एक उत्सव नहीं बल्कि उन मूल्यों को अगली पीढ़ी तक पहुंचाने का संकल्प है जिसने भारत को एक सूत्र में पिरोया। सांसद ने घोषणा की कि सरदार पटेल की स्मृति में उनके इलाके में एकता यात्राएं निकाली जाएंगी। पहली यात्रा शुक्रवार को नई दिल्ली में निकाली जाएगी और दूसरी करोल बाग क्षेत्र में निकलेगी। यह यात्राएं राष्ट्रीय एकता के संदेश को जन-जन तक पहुंचाने का माध्यम बनेंगी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 20, 2025, 18:11 IST
देश को बांटने की विपक्ष की कोशिशें नाकाम : बांसुरी स्वराज #Opposition'sAttemptsToDivideTheCountryHaveFailed:BansuriSwaraj #SubahSamachar
