Orai Crime: बालक के साथ किशोर ने किया कुकर्म, 50 रुपये का लालच देकर ले गया था साथ, आरोपी हिरासत में
उरई में कुठौंद थाना क्षेत्र के एक गांव में बालक के साथ किशोर ने कुकर्म किया, जिससे उसकी हालत बिगड़ गई। परिजनों ने इस अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी किशोर को हिरासत में ले लिया है। कुठौंद थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी व्यक्ति ने पुलिस को तहरीर दी। बताया कि उसका सात वर्षीय पुत्र सोमवार की रात घर के बाहर खेल रहा था। तभी 16 वर्षीय किशोर उसे 50 रुपये का लालच देकर अपने साथ ले गया और एकांत में जाकर उसके साथ कुकर्म किया। इससे बालक लहूलुहान हो गया। जानकारी पर पहुंची परिजन उसे अस्पताल ले गए, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। थाना अध्यक्ष अरुण कुमार राय का कहना है कि रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी को हिरासत में ले लिया है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 02, 2025, 12:35 IST
Orai Crime: बालक के साथ किशोर ने किया कुकर्म, 50 रुपये का लालच देकर ले गया था साथ, आरोपी हिरासत में #CityStates #Kanpur #Jalaun #OraiNews #OraiCrimeNews #Orai #SubahSamachar