UP: आगरा सहित इन जिलों के पुलिसकर्मियों की सर्वाधिक शिकायतें, डीजीपी हुए सख्त...दिए ये निर्देश
डीजीपी राजीव कृष्ण ने शुक्रवार को पुलिसकर्मियों के विरुद्ध प्राप्त शिकायती प्रार्थना पत्रों की समीक्षा की, जिसमें लखनऊ, बहराइच, कानपुर, झांसी, जौनपुर और आगरा में सबसे अधिक शिकायतें मिलीं। इस पर उन्होंने कहा कि सर्वाधिक शिकायतों वाले पुलिसकर्मियों के मामलों को चिह्नित कर सूची बनाई जाए, जिसकी जिला प्रभारी खुद मॉनीटरिंग करें। उच्च स्तर का कोई अधिकारी शिकायतकर्ता से खुद बात करें। शिकायत सही होने पर आरोपी पुलिसकर्मी के विरुद्ध तत्काल कार्रवाई की जाए।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 13, 2025, 08:34 IST
UP: आगरा सहित इन जिलों के पुलिसकर्मियों की सर्वाधिक शिकायतें, डीजीपी हुए सख्त...दिए ये निर्देश #CityStates #Agra #Lucknow #UttarPradesh #ComplaintMonitoring #DgpRajeevKrishna #PoliceAccountability #PublicGrievanceRedressal #LawAndOrderReview #AgraCrimeNews #डीजीपीराजीवकृष्ण #जन-शिकायतमॉनीटरिंग #पुलिसकर्मीशिकायतें #जिलाप्रभारीमॉनीटरिंग #SubahSamachar