Solan News: सफाई कंपनी जेबीआर का टेंडर रद्द करने के दिए आदेश

बरोटीवाला (सोलन)। मुख्य संसदीय सचिव राम कुमार चौधरी ने विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक कर जरूरी दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने सफाई व्यवस्था पर कड़ा संज्ञान लेते हुए सफाई एजेंसी जेबीआर का टेंडर रद्द करने के आदेश बीबीएनडीए को दिए। बीबीएनडीए कार्यालय में आयोजित बैठक में सभी विभागों के अधिकारियों ने अपने पिछले कार्यों का ब्यौरा मुख्य संसदीय सचिव के समक्ष रखा और बचे हुए बजट की जानकारी दी। उन्होंने टीसीपी विभाग को ऑनलाइन नक्शों को सुचारू करने और आम आदमी के काम को बिना किसी देरी के निपटाने की बात कही। वहीं विभाग की ओर से लगाई जा रही स्ट्रीट लाइटों के बारे में भी पूरी जानकारी देने को कहा गया। उन्होंने बैटरी इनविल्ड लाइटें लगाने के निर्देश दिए जिससे बैटरियां चोरी होने का डर नहीं रहे। इसके अलावा आईपीएच विभाग की ओर से लगाए जा रहे चैक डैमों की भी विस्तार से जानकारी मांगी। उन्होंने जलशक्ति विभाग के अधिकारियों को गर्मियों में आने वाली पानी की दिक्कत को लेकर भी अभी से तैयारियां शुरू करने के निर्देश दिए।प्रदूषण विभाग के अधिकारियों को उन्होंने कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि जिन उद्योगपतियों ने खुले में केमिकल युक्त पानी छोड़ा हुआ है उनका निरीक्षण किया जाए और उन उद्योगों की रिपोर्ट मुझे सौंपी जाए। वह स्वयं भी मौके पर जाकर निरीक्षण करेंगे अगर खामियां पाई गई तो संबंधित अधिकारी और उद्योग के खिलाफ कार्रवाई होगी। वहीं शिक्षा विभाग को स्कूलों के लिए आए बजट को जल्द लगाने के निर्देश दिए। कृषि विभाग के अधिकारियों को किसानों को समय पर खाद, बीज उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए। डिपुओं में उपलब्ध सामान की लिस्टें लगाने की बात कही।बैठक में नहीं आने वाले अधिकारियों पर भी कड़ी कार्रवाई करने की बात कही। इस मौके पर बीबीएनडीए की सीईओ रिचा वर्मा, उद्योग विभाग के उपनिदेशक संजय कंवर, तहसीलदार राजेश जरयाल, इंटक बीबीएन के अध्यक्ष संजीव कुंडलस, अधिशासी अभियंता बीबीएनडीए सतपाल, टीसीपी गणेश लाल, एटीपी राजेश कौंडल, विकास परमार, एसडीओ राम किशन चौधरी समेत अनेक लोग उपस्थित थे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 28, 2023, 23:47 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Solan News: सफाई कंपनी जेबीआर का टेंडर रद्द करने के दिए आदेश #SolanNewsTenderNewsBarotiwalaNews #SubahSamachar