Amroha News: जहर देकर युवक की हत्या करने में शिक्षिका समेत चार पर एफआईआर के आदेश
अमरोहा। नौगांवा सादात में दुष्कर्म के आरोपी फैसल की मौत के मामले में नया मोड़ आ गया है। परिवार वालों ने उसकी प्रेमिका शिक्षक समेत चार लोगों पर जहर देकर मारने का आरोप लगाया है। प्रकरण में मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ने नौगांवा सादात पुलिस को मुकदमा दर्ज कर नियमानुसार विवेचना करने के निर्देश दिए हैं। मुकदमे संबंधित कार्रवाई रिपोर्ट सात दिन में कोर्ट में तलब की है।नौगांवा सादात क्षेत्र के बीलना गांव निवासी अशरफ का बेटा फैसल नौगांवा सादात के एक इंटर कॉलेज में संविदा पर पढ़ता था। पिता अशरफ के मुताबिक हाईस्कूल और इंटर के टॉपर फैसल को स्कूल में ही पढ़ने वाली शिक्षिका ने प्रेमजाल में फंसा लिया था। उससे निकाह भी कर लिया था। शिक्षिका ने फैसल के साथ बैंक में संयुक्त खाता भी खुलवाया। फैसल को मिलने वाली सैलरी और ट्यूशन पढ़ने से जमा दस लाख भी शिक्षिका ने ले लिए थे जबकि शिक्षिका ने फैसल से एक प्लॉट खरीदवाकर अपने नाम करा लिया। आरोप है कि फैसल ने महिला शिक्षिका से अपने रुपये और हिसाब किताब मांगा तो उसने नौगांवा पुलिस से हमसाज होकर उसके खिलाफ दुष्कर्म का झूठा मुकदमा दर्ज कर दिया। इस मुकदमे में फैसल जेल भी गया था जबकि महिला शिक्षिका का फैसल के साथ अमरोहा, नैनीताल, देहरादून, मुरादाबाद, दिल्ली जैसी जगह पर भी घूमने जाती थी। दुष्कर्म के झूठे मुकदमे को लेकर फैसल ने कई बार शिक्षिका को समझने की कोशिश की लेकिन वह नहीं मानी। लिहाजा फैसल मानसिक रूप से परेशान रहने लगा।19 अप्रैल 2025 को फैसल स्कूल पहुंचा और शिक्षिका को समझने की कोशिश की। इसके बाद महिला शिक्षिका ने अपने तीन साथियों के साथ मिलकर फैसल को काबू करके जान से मारने की नीयत से जबरदस्ती जहर दे दिया। इस दौरान स्कूल के अंदर की सीसीटीवी फुटेज तो है लेकिन बाहर की नहीं है। कार्रवाई न होने पर पिता ने ली कोर्ट की शरणपिता के मुताबिक बाद में फैसल ने मोबाइल से मां को फोन करके कहा था कि यह लोग मुझे मार देंगे। इसके बाद फैसल का फोन बंद हो गया। अस्पताल में भर्ती करने पर फैसल की मौत हो गई। पिता अशरफ का आरोप है कि फैसल को महिला शिक्षिका ने अपने साथियों के साथ मिलकर जहर देकर मारा है। इस मामले में पीड़ित परिवार ने पुलिस की आलाधिकारियों से शिकायत की लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। लिहाजा उन्होंने न्यायालय की शरण ली। इस दौरान फैजल के पिता अशरफ ने न्यायालय में कई महत्वपूर्ण साक्ष्य प्रस्तुत किए। जिसके आधार पर न्यायालय ने नौगांवा सादात पुलिस को मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दिए हैं।-------------------------यह था शिक्षिका का आरोपनौगांवा क्षेत्र निवासी 34 वर्षीय महिला एक निजी स्कूल में शिक्षिका हैं। महिला के पति की साल 2015 में हुए हादसे में मौत हो गई थी। वह दो बच्चों के साथ रहती है। महिला का आरोप था कि कि गांव का ही फैसल ने शिक्षिका को शादी का झांसा देकर प्रेमजाल में फंसा लिया था लेकिन बाद में मुकर गया था। शिक्षिका ने 29 मई 2024 को फैसल के खिलाफ दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कराया था। इसके बाद पुलिस ने फैसल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। यह मुकदमा न्यायालय में विचाराधीन है। फैसल जमानत पर जेल से बाहर था। जेल से छूटने के बाद फैसल शिक्षिका पर दुष्कर्म के मुकदमे समझौते के लिए लगातार दबाव बना रहा था। व्हाट्सएप पर स्टेटस लगाकर भी पीड़िता को धमकी दे चुका था लेकिन पीड़िता फैसला करने के लिए तैयार नहीं हुई तो आरोपी फैसल शिक्षिका के स्कूल पहुंचा और कनपटी पर पिस्टल तान दी। फैसला नहीं करने पर जान से मारने की धमकी दी थी। यह घटना स्कूल में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी। स्कूल में स्टाफ के हस्तक्षेप के बाद फैसल भाग गया था। इस मामले में शिक्षिका ने थाने पहुंचकर फैजल के खिलाफ हत्या की कोशिश का मुकदमा दर्ज कराया था। रिपोर्ट दर्ज होने की जानकारी होने पर फैसल की संदिग्ध हालत में मौत हो गई थी। तबीयत बिगड़ने पर परिजनों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया था। सूचना पर अस्पताल पहुंची पुलिस ने उपचाराधीन फैसल को अपनी निगरानी में ले लिया था। लेकिन उसकी मौत हो गई। ------------------------------फैसल की मौत के बाद कई दिन तक स्कूल नहीं गई थी शिक्षिकाफैसल की मौत के बाद पीड़ित शिक्षिका का कई दिन तक अता पता नही था। उनका मोबाइल भी बंद आ रहा था। वह कई दिन तक स्कूल भी नहीं गई। रजिस्टर में उनकी गैर हाजिरी थी। स्कूल के शिक्षकों ने भी चुप्पी साध ली थी। फैसल और शिक्षिका की प्रेम कहानी की चर्चा लोगों के बीच रही।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 06, 2025, 03:12 IST
Amroha News: जहर देकर युवक की हत्या करने में शिक्षिका समेत चार पर एफआईआर के आदेश #OrderToFileFIRAgainstFourPeopleIncludingATeacherForMurderingAYouthByPoisoningHim #SubahSamachar