Una News: कुरियाला स्कूल में असुरक्षित कमरे गिराने के आदेश
ऊना। उपनिदेशक जिला उच्च शिक्षा विभाग अनिल कुमार तक्खी ने वीरवार को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कुरियाला का निरीक्षण किया और भवन की स्थिति का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान पाया गया कि विद्यालय के दो कमरे, एक शौचालय और चहारदीवारी असुरक्षित स्थिति में हैं। इन सभी को तत्काल प्रभाव से असुरक्षित घोषित करते हुए हटाने (डिस्मेंटल) के आदेश जारी किए गए। इस मौके पर निरीक्षण टीम में पुष्पा रानी (नोडल अधिकारी, इंस्पायर), वरुण पाठक (सुपरिंटेंडेंट), कश्मीरी सिंह (सेक्शन ऑफिसर) एचपीपीडब्ल्यूडी, जेई विशाल तथा एसएमसी प्रधान रवि दास शामिल रहे। विद्यालय की ओर से प्रधानाचार्य सुदर्शन कौशल तथा समस्त स्टाफ सदस्य निरीक्षण के समय मौजूद रहे। तक्खी ने स्पष्ट किया कि विद्यार्थियों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है और इस संबंध में आवश्यक तुरंत कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। संवाद
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 11, 2025, 18:08 IST
Una News: कुरियाला स्कूल में असुरक्षित कमरे गिराने के आदेश #OrdersToDemolishUnsafeRoomsInKuriyalaSchool #SubahSamachar