Bijnor News: जैविक खेती से मनुष्य व जमीन का स्वास्थ्य रहता स्वस्थ

जैविक खेती से जमीन की उर्वरक क्षमता में होती है बढ़ोतरी बिजनौर। जिलाधिकारी उमेश मिश्रा ने किसानों को जैविक खेती करने के लिए प्रेरित किया। कहा कि जनपद में जो किसान जैविक खेती कर रहे हैं, उनकी आय में लगातार वृद्धि हो रही है। जैविक उत्पादों से स्वास्थ्य पर भी अच्छा प्रभाव पड़ रहा और जमीन की उर्वरक क्षमता में बढ़ोतरी हो रही है। डीएम ने मंगलवार को काकरान वाटिका में आयोजित जनपद स्तरीय तिलहन मेला व गोष्ठी में कहीं। कहा कि केंद्र सरकार, राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ किसानों तक पहुंचाने के लिए प्रशासन, कृषि विभाग कटिबद्ध है। उप कृषि निदेशक गिरीश चंद्र ने कृषि विभाग में संचालित समस्त योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी। जिला कृषि अधिकारी डॉ. अवधेश मिश्रा ने जनपद में उपलब्ध कृषि निवेशों के विषय में विस्तृत रूप से जानकारी दी। किसानों से प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का लाभ उठाने की अपील की। जिला कृषि रक्षा अधिकारी मनोज रावत ने फसलों को कीट, रोग से बचाव के लिए तकनीकी जानकारी दी। फसलों के मानक के अनुरूप कृषि रक्षा रसायनों को प्रयोग करने की सलाह दी। मेले में विभाग व कंपनियों की ओर से योजनाओं का प्रचार व प्रसार आदि के स्टाल लगाई गई। मुख्य विकास अधिकारी पूर्ण बौरा की अध्यक्षता एवं योगेंद्र पाल सिंह योगी के संचालन में हुए मेला व गोष्ठी में डॉ. वीरेंद्र कुमार सिंह, डॉ. शकुंतला गुप्ता, डॉ. केके सिंह, डॉ. शिवांगी, जितेन्द्र कुमार, निशा चौहान, ब्रह्मपाल सिंह, शरद कुमार आदि ने प्रतिभाग किया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 03, 2023, 23:43 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
Bijnor news



Bijnor News: जैविक खेती से मनुष्य व जमीन का स्वास्थ्य रहता स्वस्थ #BijnorNews #SubahSamachar