Jind News: खिलाड़ियों समर्थन में आए संगठन, फूंका पुतला
जींद। अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों के उत्पीड़न मामले में खिलाड़ियों के समर्थन में आए जनसंगठनों ने वीरवार को प्रदर्शन कर लघु सचिवालय के बाहर कुश्ती संघ के अध्यक्ष व सांसद का पुतला जलाया। उन्होंने कुश्ती संघ को पद से हटाने व निष्पक्ष जांच की मांग की। सीटू, अखिल भारतीय खेत मजदूर यूनियन, जनवादी महिला समिति सदस्य लघु सचिवालय के बाहर एकत्रित हुए। कार्यक्रम की संयुक्त अध्यक्षता सीटू जिला उपाध्यक्ष नीलम और नूतन प्रकाश ने की। जिला प्रधान नूतन और सीटू जिला सचिव जगवंती ने कहा कि हरियाणा के खेल मंत्री संदीप सिंह पर अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी ने यौन उत्पीड़न करने का आरोप लगाया था, जिस पर हरियाणा सरकार इसकी निष्पक्ष जांच करने की बजाए आरोपी को बचाने में लगी हुई है। दूसरी तरफ बुधवार को अंतरराष्ट्रीय कुश्ती खिलाड़ियों ने कुश्ती संघ के अध्यक्ष पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए हैं। कहा कि अगर कार्रवाई नहीं की गई तो 22 जनवरी को सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया जाएगा। इस अवसर पर मुकेश, सुमन, नीलम, निर्मला, बिमला, संदीप, राजेश, पवन, रामकिशन मौजूद रहे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 19, 2023, 23:47 IST
Jind News: खिलाड़ियों समर्थन में आए संगठन, फूंका पुतला #Jind #OrganizationsCameInSupportOfPlayers #BurntEffigy #SubahSamachar