Jobs: संगठित क्षेत्र की नौकरियों में 23 फीसदी की बढ़त, गैर-आईटी क्षेत्रों में बढ़ी मांग
शिक्षा, रियल एस्टेट, आतिथ्य और यात्रा व बीमा जैसे गैर-आईटी क्षेत्रों में मांग बढ़ने से नवंबर में संगठित क्षेत्र की नौकरियों में 23 फीसदी की तेजी देखी गई है। नौकरी जॉबस्पीक इंडेक्स के अनुसार, दिवाली के आगे बढ़ने से अक्तूबर में नियुक्तियों में 9 फीसदी गिरावट दर्ज की गई थी। रिपोर्ट के अनुसार, नवंबर में आईटी नियुक्तियां स्थिर रहीं। गैर-आईटी क्षेत्रों में नियुक्तियों में ठोस वृद्धि रही। उच्च मूल्य वाली भूमिकाओं (20 लाख रुपये सालाना) व यूनिकॉर्न की नियुक्तियों में क्रमश: 38 और 35 फीसदी की वृद्धि हुई। यूनिकॉर्न में ई-कॉमर्स कंपनियों की संख्या 27 फीसदी रही। इनमें सर्वाधिक भर्तियां शिक्षा: 44 फीसदी रियल एस्टेट: 40 फीसदी आतिथ्य/यात्रा: 40 प्रतिशत बीमा: 36 प्रतिशत इनमें रही तेज वृद्धि चेन्नई:49 फीसदी हैदराबाद:41 फीसदी दिल्ली-एनसीआर:41 फीसदी अहमदाबाद: 41 फीसदी ये भी पढ़ें:Report: एनएसई की 52% कंपनियों में 10% से भी कम महिला कर्मचारी, दावा- वर्कफोर्स में भागीदारी की धीमी है रफ्तार आईटी यूनिकॉर्न में 16 फीसदी की तेजी रही। प्रवेश स्तर पर नियुक्तियों में 30 फीसदी की वृद्धि हुई है। इसमें छोटे शहरों की प्रमुख भूमिका रही। 13-16 वर्ष के अनुभव वाले वरिष्ठ समूहों में यूनिकॉर्न की नियुक्तियों में 50 फीसदी वृद्धि रही। कुल भर्तियों में जयपुर में 31 फीसदी की तेजी रही। मुंबई और बंगलूरू जैसे प्रमुख महानगरीय केंद्रों में क्रमशः 29 प्रतिशत व 26 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 03, 2025, 01:43 IST
Jobs: संगठित क्षेत्र की नौकरियों में 23 फीसदी की बढ़त, गैर-आईटी क्षेत्रों में बढ़ी मांग #BusinessDiary #OrganizedSector #Jobs #JobsRise #Non-itSectors #SubahSamachar
